कुव्यवस्था. एक दिन की बारिश में शहर की सफाई व्यवस्था की खुली पोल
Advertisement
शहर के कई इलाकों में नाली व नाले हुए जाम , सड़क पर फैला पानी
कुव्यवस्था. एक दिन की बारिश में शहर की सफाई व्यवस्था की खुली पोल आरा : एक दिन की बारिश में शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है. शहर के कई इलाके के लोग जलजमाव से परेशानी महसूस कर रहे हैं. बारिश के पानी से नाले व नालियां भर गये हैं और सड़कों पर […]
आरा : एक दिन की बारिश में शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है. शहर के कई इलाके के लोग जलजमाव से परेशानी महसूस कर रहे हैं. बारिश के पानी से नाले व नालियां भर गये हैं और सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है. लोगों को गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. यह हालत शहर के कई वीआइपी मुहल्लों में भी देखने को मिली. वहीं सामान्य मुहल्लों की स्थिति और भी बदतर है. मंगलवार की दोपहर में चंद लमहों की बारिश से ही शहर की स्थिति बदतर हो गयी.
बारिश के कारण नाले जलमग्न हो गये. इससे पानी निकल कर सड़कों पर पसर गया. कई मुहल्लों में हर तरफ पानी ही दिखाई दे रहा था. वहीं नगर निगम की लापरवाही का आलम यह है कि अब तक नालों की उड़ाही नहीं की गयी है. इससे नगर के सभी नाले जाम की स्थिति में हैं. बरसात में स्थिति और भी खराब होने की संभावना जतायी जा रही है.
बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत : एक दिन की हल्की बारिश से नगर में पानी से स्थिति दयनीय हो गयी. कई जगह नाले जाम हो गये. इससे पानी निकलकर सड़कों पर बहने लगा. वहीं नालों से निकले गंदे पानी से सभी को परेशानी उठानी पड़ी. गंदे पानी की दुर्गंध से आने-जाने वाले काफी कठिनाई महसूस कर रहे थे. पर निगम द्वारा अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
सफाई पर किया जाता है लाखों खर्च : नगर निगम द्वारा नालों की सफाई सहित शहर की सड़कों की सफाई पर प्रति वर्ष लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, पर परिणाम धरातल पर देखने को नहीं मिलता है. हर जगह सड़कों पर गंदगी तो फैली रहती है, नाले भी जाम हो जाते हैं. इससे नगरवासियों को काफी परेशानी होती है. जबकि नगर निगम द्वारा टैक्स के रूप में लोगों से मोटी रकम ली जाती है. पर सुविधा लोगों को नहीं मिल पाती है.
वीआइपी मुहल्लों में भी होती है जलजमाव की स्थिति : नगर के साधारण मुहल्लों की कौन कहे, वीआइपी मुहल्लों में भी जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. इससे लोगों को आने- जाने में परेशानी होती ही है, नालों के गंदे पानी के कारण दुर्गंध से रहना मुश्किल हो जाता है. फिर भी नगर निगम इस समस्या से मुंह मोड़े बैठा रहता है. जबकि लोगों द्वारा इन समस्याओं को लेकर बार-बार लिखित शिकायत भी की जाती है.
नये वार्ड पार्षदों को विरासत में मिलेंगी समस्याएं : नगर निगम के चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित हो चुका है. नये वार्ड पार्षदों को विरासत में सफाई सहित नगर की कई समस्याएं मिलने वाली हैं. अब नये वार्ड वार्षदों को इन समस्याओं का समाधान कर लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरने की बारी है. हालांकि वर्तमान निगम बोर्ड का कार्यकाल आठ जून तक है. इसके बाद ही नये बोर्ड के गठन होने की संभावना है.
इन मुहल्लों में होती है अधिक समस्याएं : बाबू बाजार, करमन टोला, राजेंद्र नगर, मदन जी का हाता, अवधपुरी, पकड़ी चौक, गैस एजेंसी रोड, गांधी नगर, प्रो चांद जी की गली, चौधरियाना, बिचली रोड, भलुहीपुर, बेगमपुर, अहिरपुरवा, गोढना रोड अनाईठ, अनाईठ मिल्की सहित कई मुहल्लों में जलजमाव से परेशानी होती है.
नालों की नहीं हुई उड़ाही तो आरा बन जायेगा टापू
नगर निगम की कार्यशैली शहर में चर्चा का विषय बन गयी है. प्रति वर्ष गरमी में ही नालों की उड़ाही की जाती थी, ताकि बरसात में पानी निकलने में कोई कठिनाई नहीं हो. प्रति वर्ष यह कार्य वृहद स्तर पर या फिर सामान्य स्तर पर ही सही, पर उड़ाही का काम किया जाता था. इस वर्ष गरमी का मौसम समाप्त होने को है. पर निगम द्वारा नालों की उड़ाही के कार्य की शुरुआत भी नहीं की गयी है. इस कारण आशंका जतायी जा रही है कि नाला जाम होने से पूरा नगर टापू में तब्दील हो जायेगा. नालों की उड़ाही के बाद भी प्रति वर्ष नगर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
नालों की उड़ाही नहीं करने के बाद स्थिति काफी बदतर हो जायेगी.
कार्यशैली से स्मार्ट सिटी का लक्ष्य पाना मुश्किल
आरा नगर निगम केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी योजना में पहले ही शामिल हो चुका है. पर स्मार्ट सिटी के लिए मिलनेवाली सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा कई शर्त रखी गयी है, पर नगर निगम की कार्यशैली से सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए निर्धारित मानदंड कब पूरा होगा. यह लोगों के समझ से परे है. स्मार्ट सिटी योजना में सबसे अहम सफाई व्यवस्था है, पर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय है. इससे नहीं लगता है कि आरा वासियों को स्मार्ट सिटी की सुविधाएं निकट भविष्य में मिलनेवाली है.
भूमि विवाद में झड़प, गोलीबारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement