आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा मठिया के पास हथियार बंद अपराधियों ने मंगलवार की देर रात हथियार के बल पर प्रिटिंग प्रेस के कर्मचारी से हजारों रुपये लूट लिये. घटना की जानकारी देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से भाग गये. घटना के बाद उक्त कर्मचारी द्वारा मुफस्सिल थाने को घटना को जानकारी दी गयी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. जमीरा गांव निवासी ओम प्रकाश पाठक आरा से गोला मुहल्ला स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में काम खत्म करने के बाद अपने गांव लौट रहा था. इसी क्रम में जमीरा मठिया के पास घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर हजारों रुपये लूट लिये. साथ ही अपराधियों द्वारा भुक्तभोगी ओम प्रकाश पाठक को धमकी भी मिली कि हल्ला करोगे, तो गोली मार दूंगा. घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
पीड़ित के बयान पर मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि जमीरा मठिया के समीप आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. घटना के बाद प्रशासन के हाथ पैर फुलने लगे है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष श्रीकांत पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
आरा से लौट कर कर्मचारी जा रहा था गांव, तभी हुआ हादसा
अब दहेज व बाल विवाह के खिलाफ चलेगा सशक्त आंदोलन : मुख्यमंत्री