बिहिया : पटना से चल कर रघुनाथपुर स्टेशन तक जानेवाली 561 अप इएमयू ट्रेन में सोमवार की दोपहर में एक प्रसूति महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया, जो कि ट्रेन के यात्रियों के बीच चर्चा का केंद्र बना रहा. प्रसूति महिला का नाम पुनिता देवी (24 वर्ष) बताया जाता है जो कि बड़हरा प्रखण्ड के बबुरा गांव की रहनेवाली है.
सोमवार की सुबह में पुनिता देवी अपने पति व सास के साथ ससुराल बबुरा से आरा स्टेशन पहुंची तथा वहां से बिहिया प्रखंड के ओसाईं गांव स्थित जगदेव हाल्ट जाने के लिए 561 अप इएमयू ट्रेन पर सवार हुई. बताया जाता है कि आरा से ट्रेन खुलने के बाद ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. ट्रेन जैसे ही कारीसाथ स्टेशन से खुली महिला तेज प्रसव पीड़ा से छटपटाने लगी, जिसके बाद ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों ने पुरुषों को हटा कर तथा कपड़े से घेर कर ट्रेन में ही जगह बनायी और जैसे-तैसे चलती ट्रेन में ही महिला का प्रसव कराया, जिसमें महिला ने एक बेटे को जन्म दिया.