29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

शिक्षकों के साथ धरना पर बैठे एमएलसी संजीव श्याम सिंह आरा : मूल्यांकन कार्य का विरोध कर रहे शिक्षकों पर गुरुवार को जिला प्रशासन सख्ती से पेश आया. इस दौरान टाउन स्कूल से भोजपुर पुलिस ने 20 शिक्षकों को हिरासत में लिया, जिसके बाद सूचना मिलते ही 250-300 की संख्या में शिक्षक नगर थाना पहुंच […]

शिक्षकों के साथ धरना पर बैठे एमएलसी संजीव श्याम सिंह

आरा : मूल्यांकन कार्य का विरोध कर रहे शिक्षकों पर गुरुवार को जिला प्रशासन सख्ती से पेश आया. इस दौरान टाउन स्कूल से भोजपुर पुलिस ने 20 शिक्षकों को हिरासत में लिया, जिसके बाद सूचना मिलते ही 250-300 की संख्या में शिक्षक नगर थाना पहुंच गये और स्वेच्छा से गिरफ्तारी देने लगे. लगभग 250 शिक्षकों ने नगर थाने में गिरफ्तारी दी. शिक्षकों की गिरफ्तारी की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी, जिसके बाद मूल्यांकन केंद्रों पर जुटे शिक्षक धीरे-धीरे नगर थाना की ओर रुख करने लगे.
जम कर नगर थाने के गेट पर हंगामा करने लगे. इस दौरान शिक्षकों ने भोजपुर जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. टायर जला कर सड़क पर प्रदर्शन भी किया गया. बताया जा रहा है कि विगत 13 दिनों से समान काम समान वेतन को लेकर वित्तरहित शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य का विरोध व बहिष्कार चल रहा है.
वहीं इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है. इधर दूसरी तरफ इंटर परीक्षार्थियों का भविष्य मूल्यांकन कार्य बाधित होने से खतरे में पड़ा हुआ है. सरकार द्वारा मूल्यांकन कार्य को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. बावजूद इसके आंदोलन कर रहे शिक्षकों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह द्वारा आंदोलन कर रहे शिक्षकों से जवाब तलब भी किया गया था. गुरुवार को कार्य बाधित होने की स्थिति में जिला प्रशासन सख्त कदम उठाते हुए टाउन स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से 20 शिक्षकों को हिरासत में लिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सदर एसडीओ नवदीप शुक्ल तथा सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद शिक्षकों को हिरासत में लिया गया. इस बाबत एसडीओ नवदीप शुक्ला ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद कार्रवाई की गयी. शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य को बाधित किया जा रहा था.
15 से 30 मार्च तक शिक्षा विभाग ने तय की थी मूल्यांकन की तिथि
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा समय पर रिजल्ट प्रकाशन को लेकर 15-30 मार्च तक मूल्यांकन की तिथि तय की गयी थी. लेकिन शिक्षकों के विरोध के कारण मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो पाया और इसमें विलंब हो रहा है. आधा अप्रैल बीतने के कगार पर है, लेकिन कॉपियों की जांच शुरू नहीं हो पायी. सिर्फ टाउन स्कूल केंद्र पर ही कुछ जांच शुरू हुई है. मूल्यांकन कार्य देरी होने से परीक्षा परिणाम आने में देरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें