21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख की संपत्ति जल कर राख

इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग पीरो : नगर के आंबेडकर मुहल्ले में स्थित महेंद्र प्रसाद के घर में बने उनके इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में सोमवार को अचानक आग लग जाने के कारण गोदाम में रखे करीब साढ़े चार लाख के सामान जल गये. आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट होना बताया जा रहा […]

इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग

पीरो : नगर के आंबेडकर मुहल्ले में स्थित महेंद्र प्रसाद के घर में बने उनके इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में सोमवार को अचानक आग लग जाने के कारण गोदाम में रखे करीब साढ़े चार लाख के सामान जल गये. आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र प्रसाद की पीरो बाजार के बिहिया रोड में सत्यम इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की दुकान है और दुकानदार आंबेडकर मुहल्ला स्थित अपने घर के एक कमरे को सामान को रखने के लिए गोदाम के रूप में इस्तेमाल करता है.
सोमवार को अचानक गोदाम में बिजली के तार में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी और आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले किया. इस दौरान आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी तथा खुद आग बुझाने में जुट गये. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन काफी संकरा रास्ता होने के कारण गाड़ी नहीं पहुंच पायी. हालांकि तब तक लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. लेकिन, तब तक गोदाम में रखे करीब साढ़े चार लाख रुपये के सामान जल गये. पीरो नगर पंचायत के अध्यक्ष संतोष कुमार समेत कई अन्य लोगों ने पीड़ित को आर्थिक मुआवजा दिये जाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें