खुलासा. दोस्त को दी थी मोटी रकम, जिसके कारण गयी प्रिंस की जान
Advertisement
पैसे के लिए की गयी थी हत्या
खुलासा. दोस्त को दी थी मोटी रकम, जिसके कारण गयी प्रिंस की जान आरा/सहार : सहार के एकवारी गांव में हुए प्राइवेट इंजीनियर की मौत के बाद गांव में कल जहां अफरातफरी का माहौल कायम था, वहीं आज सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रिंस की हत्या के बाद गांव में कई तरह की बातें उठने लगी […]
आरा/सहार : सहार के एकवारी गांव में हुए प्राइवेट इंजीनियर की मौत के बाद गांव में कल जहां अफरातफरी का माहौल कायम था, वहीं आज सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रिंस की हत्या के बाद गांव में कई तरह की बातें उठने लगी हैं. कुछ वर्षों पहले उसके पिता की भी हत्या कर दी गयी थी.
रविवार को हुए बवाल के बाद सोमवार को सहार थाने में जहां मृतक के मामा जयमंगल सिंह के बयान पर गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं सहार थाना पुलिस ने राइफल लूट, पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी वाहन फूंकने के मामले में 50 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
पैसे के विवाद में पिता की भी गयी थी जान : मृतक प्रिंस के पिता बबन सिंह की पांच साल पहले हत्या कर दी गयी थी. सूत्रों का कहना है कि पैसे के लेन-देन का व्यापार बबन सिंह करते थे, जिसके बाद उनकी भी हत्या की वजह पैसा ही बना था.
चार लाख से ज्यादा की रकम प्रिंस ने दी थी दोस्त को : प्राइवेट इंजीनियर प्रिंस को एकवारी गांव में काफी जमीन मिली थी. इसके अलावा ससुरालवालों ने भी काफी संपत्ति प्रिंस के नाम कर रखी थी.
सूत्रों का कहना है कि पैसे वाला होने के कारण प्रिंस से उसके दोस्तों ने पैसे ले रखे थे. एक दोस्त को उसने चार लाख रुपये से ज्यादा की रकम दे रखी थी, कुछ दिनों से वह लगातार तगादा कर रहा था. घटना के दिन भी उसके पॉकेट में 25 हजार रुपये नकद थे. घर से बुला कर पांच दोस्त ले गये थे.
मामा जयमंगल सिंह ने प्राथमिकी में कहा है कि जब प्रिंस का शव मिला, तो उसके पास पैसे नहीं थे और
शरीर के निचले हिस्से के कपड़े गायब थे. उन्होंने कहा कि दोस्तों ने ही पैसे के लिए हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया.
क्या था मामला : रविवार की सुबह सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में कुएं से शव प्रिंस कुमार नामक युवक का निकाला गया. शव निकालने के दौरान पुलिस जैसे ही पहुंची, तो यह हवा दे दी गयी कि पुलिस गश्ती के दौरान भागने के क्रम में प्रिंस कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीण पुलिस को देखते ही उग्र हो उठे और ईंट- डंडे व लाठी से हमला बोल दिया. पुलिस वालों को जान बचाकर भागना पड़ा. इस दौरान एक जमादार सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान जख्मी हो गये. पुलिस पर हमला के दौरान ही एक कारवाईन और एक राइफल लूट ली गयी थी और पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह पहुंचे और विशेष अभियान एकवारी गांव में चलाया, तो झाड़ियों से लूटी गयी पुलिस की कारवाइन व राइफल बरामद कर ली गयी.
पुलिस कई बिंदुओं को रही है खंगाल
मामा ने दर्ज करायी पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी
सरकारी काम में बाधा, अागजनी व हथियार लूट के मामले में 50 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement