डेहरी ऑन सोन : बिहार के रोहतास जिले के इंद्रपुरी बराज के समीप एक नहर की मरम्मती कार्य में लगी एक निजी कंपनी से अवैध राशि :लेवी: लेते हुए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के एक सदस्य तथा उसके एक सहयोगी आज पुलिस ने धर दबोचा.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी मोहम्मद अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोन नदी पर बने इंदरपुरी बराज से निकली एक नहर की मरम्मती कार्य में लगी एक निजी कंपनी से लेवी के तौर पर अवैध राशि वसूली करने पहुंचे भाकपा माओवादी सदस्य अरुण कुमार उर्फ बीरबल और उनके एक सहयोगी धीरज कुमार को लेवी के तौर पर वसूले गये दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया.
उन्हाेंने बताया कि यूबीवी नहर निर्माण कंपनी के प्रबंधक से माओवादियों ने मोबाइल फोन कर व पर्चा के माध्यम से लेवी की मांग की थीऔर नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. कंपनी प्रबंधक ने इस मामले में गत 10 दिसंबर को इंद्रपुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
अंसारी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही थी तभी कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा माओवादियों को लेवी की राशि दिए जाने के लिए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अरुण कुमार उर्फ बीरबल और धीरज कुमार को लेवी की राशि के साथ आज गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उक्त स्थल से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल जब्त किया है जिसकी डिक्की से 83 डिटोनेटर (विस्फोटक) जब्त किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से तीन मोबाइल और पर्चा भी बरामद किया गया. जिसके माध्यम से इनके द्वारा लोगों से लेवी की मांग की जाती थी. उन्होंने बताया कि कंपनी के उस कर्मचारी का भी पता लगाया जा रहा है जो कि उन्हें लेवी की राशि देने गये थे. गिरफ्तार माओवादी औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में अभियुक्त रहा है.