आरा : चाकू से गोद-गोद कर एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गयी. बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर-धुसरियां रोड से ऑटो चालक का शव पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया. मृतक शहर के नवादा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
हालांकि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऑटो चालक केजी रोड का रहने वाला मनोज पंडित बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वह शिवगंज के रहने वाले संदीप कुमार का ऑटो चलाता था. बुधवार को वह अपने घर से ऑटो लेकर निकला था. बड़हरा थाना प्रभारी जनमेजय राय ने बताया कि चातर रोड से चालक का शव बरामद लावारिस हालत में सड़क किनारे से बरामद किया गया था. शव के बगल में ही उसका ऑटो भी था. मृत चालक के शव पर तीन जगह चाकू से वार किये जाने के निशान मिले हैं. शव पड़े होने की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों के माध्यम से मिली. घटना की सूचना मृतक के घर पर पहुंची, तो परिजन भी परेशान हो उठे. घटना के बाद घर में मातम पसर गया.

