आरा : चाकू से गोद-गोद कर एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गयी. बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर-धुसरियां रोड से ऑटो चालक का शव पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया. मृतक शहर के नवादा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज […]
आरा : चाकू से गोद-गोद कर एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गयी. बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर-धुसरियां रोड से ऑटो चालक का शव पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया. मृतक शहर के नवादा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
हालांकि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऑटो चालक केजी रोड का रहने वाला मनोज पंडित बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वह शिवगंज के रहने वाले संदीप कुमार का ऑटो चलाता था. बुधवार को वह अपने घर से ऑटो लेकर निकला था. बड़हरा थाना प्रभारी जनमेजय राय ने बताया कि चातर रोड से चालक का शव बरामद लावारिस हालत में सड़क किनारे से बरामद किया गया था. शव के बगल में ही उसका ऑटो भी था. मृत चालक के शव पर तीन जगह चाकू से वार किये जाने के निशान मिले हैं. शव पड़े होने की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों के माध्यम से मिली. घटना की सूचना मृतक के घर पर पहुंची, तो परिजन भी परेशान हो उठे. घटना के बाद घर में मातम पसर गया.
मृतक के पहचान को ले परेशान रही पुलिस : मृत ऑटो चालक की पहचान करने में पुलिस को घंटों लग गये. काफी मशक्कत के बाद उसकी पहचान हो पायी. ऑटों के नंबर के आधार पर पुलिस चालक के घर तक पहुंची. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव मिलने के बाद पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजन भी कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. वैसे पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.
प्रेम-प्रसंग हो सकता है कारण : सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग कारण हो सकता है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. ऑटो चालक बड़हरा किसके बुलाने पर गया और कौन-कौन लोग उसके साथ थे, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. मृतक के मोबाइल का टॉवर लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर भी जांच की जा रही है.
शहर के केजी रोड इलाके का रहने वाला था ऑटो चालक
बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर रोड से लावारिस हालत में मिला शव