17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलू हत्याकांड में दो हुए नामजद

छौड़ाही : ओपी थाना के नारायण पीपड़ पंचायत के धर्मशाला पोखर चौक से पांच सौ मीटर दक्षिण गुआवाड़ी पथ पर विगत चार दिसंबर को मिली अपराधी विकेश कुमार उर्फ गोलू सहनी उर्फ गोलकु सहनी की शव के मामले में मृतक की माता बनारसी देवी ने छौड़ाही ओपी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी […]

छौड़ाही : ओपी थाना के नारायण पीपड़ पंचायत के धर्मशाला पोखर चौक से पांच सौ मीटर दक्षिण गुआवाड़ी पथ पर विगत चार दिसंबर को मिली अपराधी विकेश कुमार उर्फ गोलू सहनी उर्फ गोलकु सहनी की शव के मामले में मृतक की माता बनारसी देवी ने छौड़ाही ओपी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी में मृतक की मां ने बताया है कि मेरा पुत्र मोबाइल खरीदा था. मोबाइल फोन ग्रामीण मिंटू कुमार यादव ने ले लिया था.मांगने पर मिंटू एव राकेश यादव दोनों कुंभी निवासी कुछ दिन पहले काबर में मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी.मृतक की मां ने बताया है कि गोलका घटना के दिन घर पर खाना खाकर बैठा था.

इसी बीच मिंटू यादव मोटरसाइकिल लेकर आया और मेरे पुत्र को बुलाकर ले गया. सुबह में गुआवाड़ी में गोलका का लाश मिला.मृतक की मां के लिखित बयान के आधार पर चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी राम प्रकाश यादव के पुत्र मिंटू कुमार यादव एवं कौशल यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि हत्यारे को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें