गड़हनी : प्रखंड क्षेत्र के बालबांध गांव स्थित प्रसिद्ध श्री सूर्य मंदिर एक दर्शनीय स्थल बनता जा रहा है. यहां चैती व कार्तिक छठ पर व्रतियों की अपार भीड़ जुटती है. लोगों में आस्था है कि छठी मइया सब की मनोकामना पूरा करती हैं. एक दशक पूर्व महान दार्शनिक अखिलेश्वर स्वामी ने इस मंदिर का निर्माण कराया था.
जब से यह मंदिर बना है, तब से लगातार बड़ी संख्या में छठव्रतियों की भीड़ जुटती है. वहीं, प्रत्येक माह के प्रति रविवार को दूरदराज से भक्त यह मन्नत मांगने पहुंचते हैं. माना जाता है कि छठी मइया उनकी मन्नतें पूरा भी करती हैं. इस मंदिर की खासियत यह है कि महालक्ष्मी शेषनाग के शय्या पर विराजमान भगवान विष्णु का पैर दबा रही हैं. साथ ही सुंदर श्वेत अश्व रथ भी देखने योग्य है. विशेष कर छठ पर्व में यहां हजारों की भीड़ जुटती है.
बालबांध धाम गांव के श्रद्धालु यहां पहुंचनेवाले लोगों की सुविधा का विशेष ख्याल रखते हैं. उनका प्रयास होता है कि यहां आनेवाले किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी न हो. वहीं, पूरी रात भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है. छठ आते ही बालबांध आयोजक कमेटी के सदस्य मंदिर व घाट की बेहतर ढंग से साफ-सफाई करते है और फिर श्रद्धापूर्वक भक्तों के आने का इंतजार करते हैं.