दीपावली आज. देर रात तक बाजारों में उमड़ी रही भीड़, मिट्टी से बने दीये हर की रही मांग
Advertisement
चाइनीज सामान को ग्राहकों ने किया बाय
दीपावली आज. देर रात तक बाजारों में उमड़ी रही भीड़, मिट्टी से बने दीये हर की रही मांग पटाखों व मूर्तियों की सजीं दुकानें आरा : प्रमुख पर्व में एक दीपावली को लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गयी है़. एक तरफ जहां लोगों ने अपने घरों का रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया […]
पटाखों व मूर्तियों की सजीं दुकानें
आरा : प्रमुख पर्व में एक दीपावली को लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गयी है़. एक तरफ जहां लोगों ने अपने घरों का रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों का रंग-रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया है़. बरसात के कारण हुई क्षति, पैदा हुए कीड़े, मकोड़े तथा सामान्य टूट- फूट को ठीक कराया जाता है़. पूरे नगर में लगभग घरों में यह काम पूरा हो चुका है़. घरों की साफ- सफाई का काम भी पूरा हो चुका है. बाजारों में काफी चहल- पहल बढ़ चुकी है़. नगर में हर जगह पटाखे, फूल- माला,
बनावटी माला, मोमबती, अगरबती, मिट्टी के दिया, रूई, मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की मूर्तियों की दुकानें सज चुकी हैं तथा लोगों द्वारा खरीदारी जारी है़. लोगों ने चीन निर्मित सामान का बहिष्कार किया और पूछ-पूछ कर की खरीदारी
रंग- रोगन हुआ पूरा : दीपावली को लेकर लोगों ने रंग- रोगन का काम पूरा कर लिया है़. जिन लोगों को रंग- रोगन करवाना था, उनका काम पूरा हो चुका है़. लोगों ने आकर्षक ढंग से मनपसंद रंगों में कहीं स्नोसेम तो, कहीं पुट्टी से घरों का रंग- रोगन करा कर घरों को सजा लिया है़.
मूर्ति की दुकानों पर उमड़ी भीड़ : मां लक्ष्मी तथा भगवान गणेश की मूर्तियों की दुकानें सजायी गयी हैं. जहां लोगों द्वारा काफी संख्या में खरीदारी की जा रही है़. आकर्षक रूपों में बनायी मूर्तियों को लोग अपनी
जरूरत तथा पसंद के अनुसार खरीद रहे है़ं. अगरबत्ती, मोमबत्ती, रूई, मां लक्ष्मी तथा भगवान गणेश की मूर्तियों की खरीदारी की गयी़ वस्त्रों सहित दीपावली की पूजा में लगनेवाली सभी वस्तुओं की
खरीदारी लोगों द्वारा जम कर की जा रही है. इन दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी.
बाजारों में दिखी चहल-पहल, लोगों ने की जम कर खरीदारी
पटाखे व पूजन सामग्री की खरीदारी करते लोग.
मिट्टी के बरतन व दीये की ख्ररीदारी करते लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement