Advertisement
बाढ़ से रेलवे के राजस्व में आयी कमी
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग आरक्षित टिकट काउंटर दिख रहा खाली-खाली आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षित एवं साधारण टिकट की बिक्री बाढ़ के कारण बहुत कम हो गयी है, जिससे रेलवे को राजस्व में कमी आ गयी है. गौरतलब है कि भोजपुर जिले के लगभग आठ प्रखंडों में […]
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग
आरक्षित टिकट काउंटर दिख रहा खाली-खाली
आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षित एवं साधारण टिकट की बिक्री बाढ़ के कारण बहुत कम हो गयी है, जिससे रेलवे को राजस्व में कमी आ गयी है. गौरतलब है कि भोजपुर जिले के लगभग आठ प्रखंडों में बाढ़ का कहर जारी है. जिले की घनी आबादी गांवों से जुड़ी हुई है. लेकिन, बाढ़ से घिरे रहने के कारण दैनिक यात्री हों या व्यवसायी अथवा मजदूर सभी का संपर्क आरा मुख्यालय से भंग है. इसका सीधा असर रेल सफर पर भी दिखायी पड़ रहा है.
यहां हर दिन साधारण टिकट की बिक्री लाखों रुपये की होती थी, किंतु वर्तमान में बाढ़ के कारण उसमें बड़ी कमी आयी है. वही हाल आरक्षित टिकटों में भी देखने को मिल रही है. बता दें कि आरक्षित भवन में टिकट लेने के लिए यात्रियों की मारामारी होती थी, लेकिन फिलहाल की स्थिति सामान्य से भी बहुत कम है. बुकिंग कर्मियों का मानना है कि टिकट आरक्षित कराने आनेवाले यात्रियों में कमी आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement