आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के आदेश के आलोक में एसडीओ सदर नवदीप शुक्ला ने धनुपरा स्थित बाल सुधार गृह में औचक छापेमारी की. इस दौरान बालबंदियों से चार मोबाइल व चार सिम कार्ड जब्त किया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने बालसुधार गृह के केयर टेकर को भी हिदायत दी कि भविष्य में बाल बंदियों को लेकर सावधानी बरती जाये,
ताकि कोई आपतिजनक सामान बालबंदी अपने पास न रख सकें. एसडीओ ने बालसुधार गृह की सुरक्षा में लगे कर्मियों को भी बालबंदियों से मुलाकाती करने वाले लोगों पर भी पैनी नजर रखें, ताकि मुलाकाती बालबंदियों को आपतिजनक सामान न दे सकें. औचक छापेमारी के टीम में बीडीओ संदेश, उदवंतनगर, बडहरा तथा अगिआंव शामिल थे.