उम्मीद . शिक्षा मंत्री ने किया नवनिर्मित बीएड भवन का उद्घाटन
Advertisement
मेरिट घोटाले के दोषी बख्शे नहीं जायेंगे
उम्मीद . शिक्षा मंत्री ने किया नवनिर्मित बीएड भवन का उद्घाटन शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना सबकी जिम्मेवारी: अशोक कुलपति ने प्रशासनिक भवन निर्माण का प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में नवनिर्मित बीएड भवन का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ़ मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक […]
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना सबकी जिम्मेवारी: अशोक
कुलपति ने प्रशासनिक भवन निर्माण का प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में नवनिर्मित बीएड भवन का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ़ मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक कुमार चौधरी ने नवनिर्मित बीएड भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया़ इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने की़
कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने मंत्री का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला़ उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व अाधारभूत स्थिति से अवगत कराया़ उन्होंने कहा कि अपने सीमित संसाधन व सरकार के सहयोग से हर दिशा में विश्वविद्यालय प्रगति कर रहा है़ शिक्षकों व कर्मियों की कमी के बावजूद विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा है़ हमारा शैक्षणिक सत्र नियमित है़
उन्होंने विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में 24 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन निर्माण का प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा़ उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि विश्वविद्यालय के स्थापना के 24 वर्ष हो गये लेकिन अब तक पूर्ण विकास नहीं हुआ है, इसके लिए सरकार के सहयोग की अपेक्षा है़ उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री हमारी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, जिससे कि विश्वविद्यालय विकास के पथ पर अग्रसर हो़
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि मेरिट घोटाले के दोषी बख्शे नहीं जायेंगे़ सरकार में रह कर गलती करनेवालों पर अापराधिक मामला दर्ज किया जायेगा़ शिक्षा विभाग द्वारा कदाचारमुक्त परीक्षा ली गयी़ बिहार की छवि बदलने की कोशिश की गयी, जिसकी हर जगह तारीफ की गयी. उन्होंने पूर्व व वर्तमान की शिक्षा नीतियों पर प्रकाश डाला़ मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति पांच घंटे अनिवार्य है़ वहीं छात्रों की उपस्थिति भी 75 प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए़ शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है़
26 प्रतिशत राशि शिक्षा पर खर्च की जाती है, लेकिन शिक्षा की स्थिति ज्यों- की- त्यों है़ इसे बदलने की जरूरत है और इसमें शिक्षक, अभिभावक, छात्र व समाज के सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है़ उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेजों की जांच की जायेगी, कुछ ऐसे भी बीएड कॉलेज हैं, जहां के शिक्षक तीन कॉलेजों में पढ़ा रहे है़ं इसके लिए आवश्यक कदम उठाया गया है़ आधार कार्ड से इनका लिंक किया जायेगा़ सख्ती व ईमानदारी से कार्य करने पर व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त किया जा सकता है़ बीएड कॉलेजों की जांच डीएम व एसपी करेंगे़
इसके अलावे डिग्री व इंटर कॉलेजों को भी सुदृढ़ किया जायेगा़ जहां गड़बड़ी है, वहां जांच की जायेगी़ पूरे सिस्टम को साफ सुथरा किया जायेगा़ अंत में उन्होंने 21 वीं सदी का बिहार बनाने के लिए सभी से सहयोग मांगा तथा इसी वित्तीय वर्ष में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन निर्माण संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगाने का आश्वासन दिया़ मंच का संचालन डॉ विश्वनाथ चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ मनोज कुमार ने किया़
इस अवसर पर बक्सर विधायक संजय तिवारी, डॉ कामिनी सिन्हा, डॉ दिनेश्वर सिंह, डॉ सीएस साहा, डॉ नीरज सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ नरेंद्र पालित, डॉ शिव परसन, डॉ अनिल, डॉ कुंदन कुमार सिंह, डॉ निर्मल सिंह, डॉ पीके सिन्हा, डॉ लतिका वर्मा, डॉ अजय, मधेश्वर सिंह आदि थे़
एमएम कॉलेज की छात्राओं ने गाया स्वागत गीत
एमएम महिला कॉलेज की छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत एवं विश्वविद्यालय कुलगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया़ इस दौरान छात्रा अंकित, ज्योति, सांभ्वी एवं सुजाता ने गीत प्रस्तुत किया़
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का स्वागत
विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेने आरा पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया़ पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, यज्ञ नारायण तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीधर तिवारी, संतोष कुमार पांडेय, आशुतोष ठाकुर, शक्ति सिंह मनन, निर्मल सिंह, अभिषेक द्विवेदी, रवींद्र तिवारी आदि कांग्रेसी नेता मौजूद थे़
मंत्री को सौंपा ज्ञापन
महाराजा कॉलेज में इंटर सत्र 2014-16 में बिना नामांकन के ही पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जमा करने को लेकर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि कॉलेज में उक्त सत्र में निर्धारित सीट पर नामांकन हुआ लेकिन बीएसइबी के द्वारा निर्धारित सीट से अधिक जाकर बिना नामांकन हुए छात्रों का पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र जमा किया गया और प्रवेश पत्र भी जारी किये गये़ इसको लेकर आरटीआइ के तहत जानकारी भी मिली लेकिन पूरी जानकारी के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई़ यह मेरिट घोटाला की तरह है. इसकी जांच करायी जाये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement