17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन प्रक्रिया से बिचौलियों को रखा जायेगा दूर : डीएम

आरा : जिला प्रशासन द्वारा भूमि की निबंधन प्रक्रिया में बिचौलियों /मिडिल मैन या किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप को समाप्त करने के उद्देश्य से आम नागरिकों को स्वतंत्र रूप से मॉडल डीड के आधार पर निबंधन दस्तावेज तैयार करने का अनुरोध किया गया है. समाहर्ता -सह- अध्यक्ष स्कोर डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा नागरिकों […]

आरा : जिला प्रशासन द्वारा भूमि की निबंधन प्रक्रिया में बिचौलियों /मिडिल मैन या किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप को समाप्त करने के उद्देश्य से आम नागरिकों को स्वतंत्र रूप से मॉडल डीड के आधार पर निबंधन दस्तावेज तैयार करने का अनुरोध किया गया है. समाहर्ता -सह- अध्यक्ष स्कोर डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे मॉडल डीड को भर कर सीधे निबंधन कार्यालय से संपर्क करें.

मॉडल डीड के लिए वेबसाइट पर जाकर प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं. वहां लगभग 30 प्रकार के मॉडल डीड के प्रारूप है, जिन्हें नागरिक अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं. मॉडल डीड प्रारूप में तैयार किये गये दस्तावेज सुपाठ्य एवं सरल है. निबंधनार्थी मॉडल डीड पर दस्तावेज तैयार करा कर मुद्रांक एवं निबंधन शुल्कादि बैंक चालान या ऑनलाइन पेमेंट से जमा कर अपने दस्तावेज का निबंधन करा सकते हैं. जिला निबंधन कार्यालय,

आरा प्रमोद कुमार सिंह जिला अवर निबंधक के दूरभाष संख्या- 9431479006, अवर निबंधक जगदीशपुर गिरीश चंद्र के मोबाइल संख्या-8757618786 तथा मनीष कुमार अवर निबंधक पीरो के मोबाइल संख्या-9199419435 पर संपर्क किया जा सकता है. जिलास्तरीय हेल्पलाइन नं- 06182-242501 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें