17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

235 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति सिंडिकेट से हुआ अनुमोदन

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ लीला चंद साहा की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक रविवार को संपन्न हुई़ इसमें कई एजेंडों पर चर्चा हुई़ बैठक में शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित मामलों पर विचार- विमर्श किया गया़ सिंडिकेट की बैठक में विवि के 235 शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित एजेंडे को […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ लीला चंद साहा की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक रविवार को संपन्न हुई़ इसमें कई एजेंडों पर चर्चा हुई़ बैठक में शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित मामलों पर विचार- विमर्श किया गया़ सिंडिकेट की बैठक में विवि के 235 शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित एजेंडे को अनुमोदित किया गया़

बता दें कि विश्वविद्यालय के कुल 235 शिक्षकों में 169 शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट, 53 को मेरिट स्कीम एवं 13 शिक्षक को टाइम बांड स्कीम से प्रोमोशन मिला है़ इसमें 99 शिक्षक सीनियर लेक्चरर से रीडर, 85 शिक्षक रीडर से प्रोफेसर, 22 शिक्षक लेक्चरर से सीनियर लेक्चरर बने, जबकि नौ शिक्षकों को सीनियर लेक्चरर से सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति मिली है़
इसके अलावे 20 ऐसे शिक्षक हैं, जिनके प्रोन्नति की तिथि में बदलाव किया गया है़ बैठक में संबद्ध कॉलेज के दानदाताओं से संबंधित एजेंडों पर विचार- विमर्श किया गया़ इसमें निर्णय लिया गया कि ऐसे कॉलेज जहां दानदाता घोषित करना है, वहां के प्राचार्य जूडिसियल स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देंगे कि दानदाता घोषित करने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है़
अगर कोई आपत्ति है, तो किस कारण से है इसका भी जिक्र करना है़ इस संबंध में निर्णय अगली बैठक में लिया जायेगा़ बैठक में डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ आनंदी प्रसाद, डॉ केएम सिंह, डॉ कामिनी सिन्हा, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सत्य नारायण सिंह, कुलानुशासक डॉ ललित सागर एवं कुलसचिव मनोज कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें