14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में एमवी के छह मामले निष्पादित

36 लाख 50 हजार रुपये का हुआ सेटेलमेंट आरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला जज एके झा की अध्यक्षता में किया गया. संचालन एसीजेएम प्रथम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश कुमार ने किया. लोक अदालत में मोटर […]

36 लाख 50 हजार रुपये का हुआ सेटेलमेंट

आरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला जज एके झा की अध्यक्षता में किया गया. संचालन एसीजेएम प्रथम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश कुमार ने किया. लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के कुल छह मामले निष्पादित किया गया. जबकि 36 लाख 50 हजार रुपये का सेटेलमेंट हुआ.
एसीजेएम प्रथम राकेश कुमार ने बताया कि बेंच में शामिल एडीजे योगेश नारायण सिंह, एसीजेएम 12 अमित कुमार सिंह व देवब्रत शर्मा ने आपसी सहमति के आधार पर मोटर दुर्घटना दावा के छह मामलों का निष्पादन व उक्त राशि सेटेलमेंट किया. लोक अदालत में इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी व सिविल कोर्ट कर्मी देवेश कुमार, सागर, रमेश, विनय कुमार, इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता मिहिर कुमार सिन्हा, सुधीर जी सहाय व दीपक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें