महागंठबंधन सरकार बिहार में बेहतर माहौल बनाने में विफल
Advertisement
जन संस्कृति मंच ने की पत्रकार राजदेव रंजन व इंद्रदेव यादव की हत्या की निंदा
महागंठबंधन सरकार बिहार में बेहतर माहौल बनाने में विफल आरा :जन संस्कृति मंच ने बिहार के सीवान में हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन और झारखंड के चतरा में एक स्थानीय समाचार चैनल के संवाददाता इंद्रदेव यादव की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी और कठोरतम कार्रवाई की मांग की है. जन […]
आरा :जन संस्कृति मंच ने बिहार के सीवान में हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन और झारखंड के चतरा में एक स्थानीय समाचार चैनल के संवाददाता इंद्रदेव यादव की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी और कठोरतम कार्रवाई की मांग की है.
जन संस्कृति मंच ने कहा है कि उन्माद, अपराध और कत्लेआम का राजनीतिक माहौल जो पूरे देश में बना हुआ है, उससे मुक्ति के लिए ही बिहार की जनता ने गत चुनाव में महागंठबंधन को बहुमत दिया था. लेकिन महागंठबंधन की सरकार बेहतर माहौल बनाने में विफल साबित हुई है.
बेशक पत्रकार राजदेव रंजन और इंद्रदेव यादव की हत्या बिहार और झारखंड की खराब कानून व्यवस्था का मामला है. जन संस्कृति मंच के राज्य सचिव और समकालीन जनमत के संपादक सुधीर सुमन, राज्य अध्यक्ष सुरेश कांटक, जसम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनिहाल गुंजन, राष्ट्रीय सहसचिव जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष सहर, राज्य उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद सुमन, कल्याण भारती, राज्य सहसचिव सुमन कुमार सिंह और संतोष झा, राष्ट्रीय पार्षद डॉ विद्येश्वरी, राकेश दिवाकर, राजेश कमल, सुनील चौधरी, कृष्ण कुमार निर्मोही, राज्य पार्षद अरविंद अनुराग आदि प्रमुख हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement