दहशत . कुएं से मिला शव, घटना में प्रयुक्त गमछा व कई सामान किया गया बरामद
Advertisement
युवती व युवक की गला दबा कर हत्या
दहशत . कुएं से मिला शव, घटना में प्रयुक्त गमछा व कई सामान किया गया बरामद शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस घटनास्थल पर आयेगी एफएसएल की टीम बोर्ड का गठन कर कराया गया पोस्टमार्टम आरा : शाहपुर के शिवपुर गांव के बधार स्थित कुएं में युवक-युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी […]
शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर आयेगी एफएसएल की टीम
बोर्ड का गठन कर कराया गया पोस्टमार्टम
आरा : शाहपुर के शिवपुर गांव के बधार स्थित कुएं में युवक-युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. दोनों की हत्या गला दबा कर की गयी है. दोनों के हाथ गमछे से बंधे हुए थे. आसपास के लोगों से पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि सदर अस्पताल में तीन सदस्यीय चिकित्सकों की बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया. इसके साथ ही पुलिस ने एक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया जायेगा. इस संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि दो दिन पूर्व ही दोनों की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उदेश्य से शव को शिवपुर गांव के बधार स्थित कुएं में फेंक दिया गया है, ताकि पहचान नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त एक गमछा, चप्पल तथा युवती के गले में मंगलसूत्र मिला हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का ही प्रतीत होता है. हालांकि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
ऑनर किलिंग से जुड़ा है मामला:
जिस स्थिति में पुलिस ने युवक और युवती का शव बरामद किया है इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि मामला ऑनर किलिंग का है. युवक की उम्र लगभग 32 और युवती की उम्र 26 वर्ष के आसपास बतायी जाती है. युवती की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र मिले हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अनुसंधान की जा रही है.
एक माह में ही मिले पांच अज्ञात शव : जिले में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी है. एक माह में पांच अज्ञात शव अबतक मिल चुके हैं, जिसमें केवल एक ही मामले का खुलासा पुलिस कर पायी है. 10 अप्रैल को धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में एक महिला का शव मिला था. उसकी भी गला रेत कर हत्या की गयी थी.
पुलिस केवल इसका ही खुलासा कर पायी है, जबकि 12 अप्रैल को बड़हरा के केशोपुर-मोहन करजा गांव के बधार से एक युवक का शव मिला था, वहीं संदेश के पंडुरा गांव के कुमहरी नदी से एक महिला का सिर कटा शव मिला था. इसके बाद शाहपुर के शिवपुर में मिले युवक-युवती के शव से क्षेत्र के लोग परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement