बिहिया़ : जगदीशपुर-बिहिया मार्ग पर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल के 11वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर शनिवार को स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह का उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के हेड डॉ एसएन सिंह, आइआइटी बीएचयू के प्रोफेसर डॉ प्रभाकर सिंह तथा नवोदय विद्यालय बिहिया के प्राचार्य जेपी पांडेय ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर यूपी के बलिया के कत्थक नर्तक आशुतोष सिंह के निर्देशन में एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिनमें माखन चोरी, भगवान शंकर, भास्मासुर संवाद,
अंगूलीमाल डाकू, मधुबन में राधिका नाची रे आदि प्रमुख थे़ वहीं अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो भजन पर कृष्ण-सुदामा की मित्रता की प्रस्तुति दर्शकों को भाव-विभोर कर गयी. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, स्वागत गीत, सरस्वती वंदना से हुआ़ अंत में पुरस्कार का वितरण किया गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के एमडी आरपी सिंह, प्रबंधक रमेश सिंह, प्राचार्य इंद्रा तिवारी, सचिव निर्मला सिंह के अलावा विनय पांडेय आदि लोगों ने सराहनीय योगदान दिया़ मंच का संचालन प्रदीप मिश्रा ने किया़