आरा : अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा एवं महागठबंधन के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 100वीं जयंती जदयू के जिला कार्यालय में मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता सुरेश विश्वकर्मा व संचालन चंद्रभानू गुप्ता ने किया. पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया.
मुख्य अतिथ पद से बोलते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह एक साधारण परिवार में जन्म लेकर अपनी प्रतिभा के बल पर देश के राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया, जो प्रेरणादायक हैं. विशिष्ठ अतिथि पद से बोलते हुए भाई ब्रह्मेश्वर ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह एक कुशल राष्ट्रपति के रूप में हमेशा याद किये जाते रहेंगे.