जेल में बंद लंबू शर्मा ने बनायी थी धमाके की योजना, अपराधियों के पास से दो देसी बम, दो देसी पिस्तौल, छह कारतूस, एक बाइक, तीन मोबाइल व नकदी बरामद
Advertisement
एनएस मॉल में हुए धमाके और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का हुआ खुलासा
जेल में बंद लंबू शर्मा ने बनायी थी धमाके की योजना, अपराधियों के पास से दो देसी बम, दो देसी पिस्तौल, छह कारतूस, एक बाइक, तीन मोबाइल व नकदी बरामद रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल भी हुआ बरामद आरा : जेल में बंद कुख्यात लंबू शर्मा ने अपने गुरगों के द्वारा शहर में और धमाके कर […]
रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल भी हुआ बरामद
आरा : जेल में बंद कुख्यात लंबू शर्मा ने अपने गुरगों के द्वारा शहर में और धमाके कर खौफ पैदा करने की साजिश की थी, जिसको भोजपुर पुलिस ने नाकाम कर दिया. दो माह पहले मंडल कारा में कृष्ण कुमार सिंह की मुलाकात लंबू शर्मा से हुई. इसके बाद लंबू शर्मा ने कृष्ण कुमार सिंह को बम बनाने का प्रशिक्षण दिया. जेल से रिहा होने के बाद कृष्ण कुमार सिंह ने अपने साथियों से मिल कर जिले के व्यवसायियों से लाखों रुपये रंगदारी की मांग की.
एनएस मॉल के प्रोपराइटर आलोक बेड़िया की मोबाइल पर फोन कर 40 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद विशाल कुमार ने मॉल में बम फेंक कर धमाका कर दिया और मॉल के सामनेवाली गली से फरार हो गया. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, तो बम फेंक कर भागनेवाले शख्स की तसवीर सामने आ गयी. मामले की गुत्थी सुलझाने को लेकर एसपी के निर्देश पर तीन टीम गठित की गयी थी. पुलिस को पहली सफलता तब मिली,
जब नगर थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ से पुलिस ने कृष्ण कुमार सिंह, विशाल कुमार और मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो देशी कट्टा, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिहिया के साहेबटोला गांव में छापेमारी कर छोटू कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देशी बम भी बरामद हुआ. वहीं कोइलवर थाना क्षेत्र के कुबेरचक गांव से मिथिलेश पासवान के घर से भी एक बम बरामद किया गया.
इस दौरान पुलिस ने जब सख्ती से और साक्ष्य के साथ पूछताछ करनी शुरू की, तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया. रंगदारी मांगनेवाला मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया.
29 अप्रैल को दो जगहों पर किया गया था धमाका : लंबू शर्मा अपने शातिर मंसूबों को पूरा करने के लिए विशाल कुमार और मिथिलेश पासवान का जम कर इस्तेमाल किया. 29 अप्रैल को केवल एनएस मॉल में ही धमाका नहीं हुआ था, बल्कि गीधा में आलू व्यवसायी मो इसराइल के कोल्ड स्टोरेज में भी धमाका किया गया था. दो-दो जगहों पर हुए धमाकों से प्रशासन पूरी तरह सकते में आ गया था. धमाका करने के बाद भागने के लिए प्रयुक्त किये गये हीरोहोंडा बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
फेक आइडी पर लिया था सिम कार्ड : रंगदारी मामले में प्रयुक्त सिम कार्ड फेक आइडी पर लिया गया था. जिस आइडी पर सिम लिया गया है, उस व्यक्ति का कोई रोल नहीं है. फिलहाल पुलिस इस मामले में फेक आइडी पर सिम लेनेवाले चारों आरोपितों पर कार्रवाई की जायेगी.
रद्दी समझ कर आइडी को कभी भी फेंकने की न करें भूल : अगर आप रद्दी समझ कर आइडी को फेंकने की भूल कर रहे हैं, तो आप सतर्क हो जाएं, क्योंकि यह आपके परेशानी का कारण बन सकता है. इसे पूरी तरह जलाकर नष्ट कर दें.
टीम के सभी सदस्य होंगे पुरस्कृत : मामले को उद्भेदन को लेकर तीन टीम गठित की गयी थी. पहली टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर, दूसरी टीम का नेतृत्व अभियान एएसपी मो साजिद तथा तीसरी टीम एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में गठित की गयी थी. इसके साथ नगर कोतवाल सत्येंद्र कुमार शाही, डीआइयू के प्रभारी सौरभ कुमार, नवादा थानाप्रभारी संजय शंकर के साथ-साथ संजय कुमार गुप्ता, शिवकुमार साह को रखा गया था. एसपी ने कहा कि सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी : बम धमाके की घटना में शामिल कृष्णगढ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह, अशोक सिंह के पुत्र विशाल सिंह, कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा कुबेरचक गांव निवासी सुरेश पासवान के पुत्र मिथिलेश पासवान तथा बिहिया थाना क्षेत्र के साहेबटोला गांव निवासी चंद्रशेखर ठाकुर के पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि इनके पास से दो देशी बम, दो देशी पिस्तौल, छह कारतूस, तीन मोबाइल, एक बाइक तथा 240 रुपये नकद बरामद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement