Advertisement
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनीं तीन टीमें : एसपी
सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर की जा रही है जांच आरा : एनएस मॉल में हुए विस्फोट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अपराधी द्वारा देशी बम फेंका गया है. फेंकने वाले […]
सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर की जा रही है जांच
आरा : एनएस मॉल में हुए विस्फोट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अपराधी द्वारा देशी बम फेंका गया है. फेंकने वाले व्यक्ति को फुटेज के आधार पर चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सदर एसडीपीओ संजय कुमार और अभियान एएसपी मो साजिद के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है.
सूचना मिलते ही पहुंचे कई जनप्रतिनिधि व व्यवसायी : एनएस मॉल में हुए धमाके की सूचना मिलते ही कई व्यवसायी व जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे. एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी, भाजपा नेता हाकिम प्रसाद, भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव पद्मराज
कुमार जैन, आदित्य कुमार जैन, जदयू नेता अमित केसरी, पुतुल कुमार, चंद्रभानू गुप्ता, पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर टिंकू जी सहित कई जनप्रतिनिधि व व्यवसायियों की निंदा करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
सीडीआर खंगालने में जुटी पुलिस
बम ब्लास्ट समेत चार व्यवसायियों से मांगी गयी रंगदारी के मामले में पुलिस सीडीआर खंगालने में जुट गयी है. पुलिस ने डंप डाटा के आधार पर अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement