19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडिया सिम के डिस्ट्रीब्यूटर के भाई को सरेआम मारी गोली

च्वायस नंबर और बिना कागजात के सिम नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे सदर एसडीपीओ जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, छापेमारी जारी आरा : नवादा थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके शहीद भवन के समीप पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सरेआम नामजदों ने आइडिया सिम […]

च्वायस नंबर और बिना कागजात के सिम नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम

घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे सदर एसडीपीओ
जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, छापेमारी जारी
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके शहीद भवन के समीप पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सरेआम नामजदों ने आइडिया सिम के डिस्ट्रीब्यूटर के भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नामजद फरार हो गये. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजय कुमार एवं नवादा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जख्मी के बयान पर 4 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले आइडिया कंपनी की सिम बेचने को लेकर महाराजा कॉलेज के समीप केएनओपी उर्फ छतरी लगा कर बेचा जा रहा था. इसी दौरान नामजदों ने सिम लेने की बात कही थी. गुरुवार को पुन: दोबारा सिम बेचने को लेकर महाराजा कॉलेज के समीप स्टॉल लगाया गया था. जहां नामजद 7-8 की संख्या में आ धमके और बिना कागजात के च्वायस नंबर सिम की मांगने लगे.
विरोध करने पर आयुष्मान इंटरप्राइजेज के कर्मचारी अबर पुल निवासी नवीन कुमार के साथ मारपीट की गयी. मारपीट की सूचना नवीन द्वारा अपने प्रोपराइटर को दी गयी. जिसके बाद प्रोपराइटर अखिलेश पाठक के भाई अमित कुमार पाठक मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंचा, जहां नामजदों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए सरेआम गोली मार दी. गोली अमित के दाहिने हाथ में लगी है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं जख्मी अमित कुमार पाठक के बयान पर नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
शराब पीने से या डायरिया से हुई मौत, बनी अबूझ पहेली
दोनों महादलित युवकों की मौत शराब पीने से हुई है या डायरिया से. यह अबूझ पहेली बनी हुई है. चर्चाओं की मानें, तो शराबबंदी के बाद भी बदस्तूर इलाके में चोरी-छिपे शराब की बिक्री की जा रही है. कहीं शराब पीने से ही दोनों की मौत तो नहीं हुई है. वहीं कुछ लोगों की मानें तो शराब न मिलने के कारण दोनों की हालत बिगड़ गई और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें