पीरो : राज्य सरकार द्वारा सूबे में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की पहल के तहत बुधवार को पीरो प्लस टू विद्यालय में एक सेमिनार आयोजित कर जागरूकता के लिए छात्र -छात्राओं को ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करने को प्रेरित किया गया़ भोजपुर एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर यहां आयोजित सेमिनार में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश राय ने कहा कि नशाखोरी हमारे समाज की एक बड़ी समस्या बन गयी थी़
इसका कुप्रभाव समाज के हर क्षेत्र में देखा जा रहा था़ खास कर महिलाएं इससे ज्यादा परेशान थी, पर अब शराबबंदी के बाद सबकुछ बदला बदला नजर आ रहा है़ उन्होंने कहा कि इसे पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को आगे आना होगा़ सेमिनार में पीरो थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पांडेय, पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार मिश्र, शिक्षक अजय मिश्र, विकास चंद्र सहित कई अन्य पदाधिकारियों एंव शिक्षकों ने शराबबंदी को युगातंकारी कदम बताते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से सूबे की आनेवाली पीढ़ी को विशेष फायदा होगा़ सेमिनार का संचालन विद्यालय के शिक्षक विकास चंद्र ने किया़