आरा : हाउसिंग कॉलोनी चंदवा स्थित शिवमंदिर प्रांगण में शनिवार को मनोकामना हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हो गया. इसकी जानकारी मंदिर निर्माण सह प्रबंध समिति के संस्थापक अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 13 अप्रैल को कलश जल भरी से शुरू हुआ था, जो 16 अप्रैल तक चला.
इस दौरान जलभरी, वेदी निर्माण, वैदिक मंत्रोच्चारण, रामचरितमानस का 24 घंटे का अखंड सस्वर पाठ व कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यज्ञ कार्यक्रम यजमान के रूप में रामप्रवेश सिंह, रंजन कुमार श्रीवास्तव, विनोद सिंह, वेद प्रकाश एवं आर चौधरी ने भाग लिया. अंत में सबसे अधिक आर्थिक सहयोग करने वाली दादी मां सुभद्रा देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.