आरा : भोजपुर पुलिस को शुक्रवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने बेलाउर गांव में छापेमारी कर एके 47 के साथ भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ पांच लोगों को धर दबोचा. पकड़े गये लोगों में कुख्यात बुटन चौधरी, उसका बड़ा भाई उपेंद्र चौधरी,गयानी राम, सुधीर पांडेय तथा करीमन चौधरी […]
आरा : भोजपुर पुलिस को शुक्रवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने बेलाउर गांव में छापेमारी कर एके 47 के साथ भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ पांच लोगों को धर दबोचा. पकड़े गये लोगों में कुख्यात बुटन चौधरी, उसका बड़ा भाई उपेंद्र चौधरी,गयानी राम, सुधीर पांडेय तथा करीमन चौधरी शामिल है.
सभी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुख्यात बुटन चौधरी अपने गिरोह के गुर्गों के साथ एक शादी समारोह अवैध हथियार लेकर आ रहा है, जहां वह हथियार का प्रदर्शन कर पंचायत चुनाव में अपना दबदबा कायम रखना चाहता था.
सूचना मिलने के साथ ही प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर और अभियान एएसपी मो साजीद के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी, जहां से एक एके 47 के साथ बुटन चौधरी
तथा उसके भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया.
वहीं उसके गुर्गो के पास से एक 315 बोर की राइफल,तीन कंट्री मेड कटृा,एके 47 के 29 गोली,315 की 26 गोली,12 बोर की 5 गोली तथा एक बोलेरो वाहन को बरामद किया गया.