दो हैंडग्रेनेड व एके 47 की सात गोलियां जब्त
Advertisement
सफलता. एमसीसी का पूर्व हार्डकोर जयराम पुलिस के हत्थे चढ़ा
दो हैंडग्रेनेड व एके 47 की सात गोलियां जब्त भोजपुर पुलिस की सक्रियता से एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबा पर पानी फिर गया. एमसीसी के जिस हार्डकोर नक्सली को रोहतास पुलिस वर्षों से खोज रही थी, उस नक्सली को भोजपुर के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश उदवंतनगर पुलिस ने एक यात्री बस […]
भोजपुर पुलिस की सक्रियता से एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबा पर पानी फिर गया. एमसीसी के जिस हार्डकोर नक्सली को रोहतास पुलिस वर्षों से खोज रही थी,
उस नक्सली को भोजपुर के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश उदवंतनगर पुलिस ने एक यात्री बस से धर दबोचा. पकड़े गये नक्सली पर भोजपुर के सहार और रोहतास के कछवा थाने में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के दर्जन भर मामले दर्ज हैं. उसके पास से दो हैंड ग्रोनेड और एके 47 की सात गोली बरामद हुई है.पुलिस जयराम की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है.
आरा/उदवंतनगर : भोजपुर की उदवंतनगर पुलिस ने मंगलवार की रात यात्री बस में छापेमारी कर एमसीसी के पूर्व के हार्डकोर नक्सली दनवार निवासी जयराम कहार को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सली पर हत्या, लूट तथा आर्म्स एक्ट के दर्जन भर मामले रोहतास तथा भोजपुर के अलग-अलग थानाें में दर्ज हैं.
इस संबंध में एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरा बस स्टैंड से एक नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए ग्रेनेड और गोली लेकर जा रहा है. इसके बाद उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर यात्री बस में छापेमारी की गयी, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
जयराम के संर्पक में हैं कई नक्सली और हथियार तस्कर : गिरफ्तार नक्सली जयराम कहार के संर्पक में कई नक्सली और हथियार तस्कर हैं.
इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, बरामद मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है, जिससे यह पता चल सके कि इसके पीछे कौन-कौन से लोग शामिल हैं. इसके पहले भी ठीक विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस ने चरपोखरी के कथराई से सिलिंडर बम और अलग-अलग जगहों से सात नक्सलियों की गिरफ्तारी की थी.
लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के दर्जन भर मामले हैं दर्ज
पुलिस गिरफ्त में जयराम.
कौन कर रहा है एके 47 की गोली की सप्लाई
पुलिस के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है कि जिले में एके 47 की गोली की सप्लाई कौन कर रहा है. इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
पीरो पहुंचाने जा रहा था सामान
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान नक्सली ने बताया कि आरा से सामान लेकर पीरो में एक व्यक्ति को देने जा रहा था. पुलिस अनुसंधान बाधित न हो, इसको लेकर उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. वहीं, रोहतास पुलिस भी इस मामले में गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने के लिए आरा आयेगी. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद आगे की कर्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement