आरा़ : जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया समेत तमाम आइसा नेताओं पर दर्ज हुए देशद्रोह के मुकदमा को फर्जी बताते हुए मंडल कारा के माले समर्थक बंदियों की सामूहिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही़ भूख हड़ताल के समर्थन में सैकड़ों बंदी उनका साथ दे रहे हैं.
बंदियों ने कोर्ट में पेशी का आज भी बहिष्कार किया़ हड़ताल के सभा का संचालन अजय मेहता ने किया़ इस मौके पर बंदी व माले नेता मनोज मंजिल ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के द्वारा जेएनयू एवं वामपंथियों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिसकी हम तीव्र भर्त्सना करते हैं.
उन्होंने जेएनयू अध्यक्ष सहित सभी छात्र नेताओं पर से मुकदमा वापस लेने एवं बिना शर्त कन्हैया की रिहाई की मांग की़ भूख हडताल में अजय मेहता, बुधन चौधरी, सुरेश लाल, पप्पू पासवान, अरूण सिंह, राम कुमार, प्रमोद कहार, राजेश पासी, रामबाबू चौधरी, सतेंद्र रवानी, अशोक रवानी, सत्यदेव राम, बिहारी राम, शिवशंकर राम, रमेश पासवान, संजय पासवान, भुहर राजू चौधरी, सोनाधारी यादव, लालबाबू प्रसाद, एमडी राजू सहित दर्जनों शामिल हैं.