10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले नेता की गोली मार कर हत्या

दुस्साहस : पूर्व की रंजिश में घटना को दिया गया अंजाम, किया प्रदर्शन आरा/सहार : भोजपुर के सहार में रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने भाकपा माले के नेता की गोली मार कर हत्या कर दी. माले नेता को पांच गोलियां मारी गयीं. घटना के वक्त वह वरुही गांव में खेत की रखवाली कर […]

दुस्साहस : पूर्व की रंजिश में घटना को दिया गया अंजाम, किया प्रदर्शन
आरा/सहार : भोजपुर के सहार में रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने भाकपा माले के नेता की गोली मार कर हत्या कर दी. माले नेता को पांच गोलियां मारी गयीं. घटना के वक्त वह वरुही गांव में खेत की रखवाली कर रहा था. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, पूर्व की रंजिश में माले नेता की हत्या की गयी है.
हत्या के बाद मृतक के पुत्र लालजी महतो के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वरुही गांव निवासी मुरलीधर राय को गिरफ्तार कर लिया है.
सूचना मिलते ही तरारी विधायक सुदामा प्रसाद अभियान एएसपी मो साजिद, पीरो एसडीपीओ जेपी राय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
इस संबंध में पीरो एसडीपीओ जेपी राय ने बताया कि सहार थाना क्षेत्र के वरुही गांव निवासी स्व अनंत महतो का पुत्र राजेंद्र महतो अपने खेत की रखवाली करने के लिए वरुही के जंगल में सोया हुआ था. इसी दौरान सात-आठ की संख्या में नामजद हथियार से लैस होकर पहुंचे और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी नामजद फरार हो गये. भाकपा माले कार्यकर्ता राजेंद्र महतो की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शव के साथ प्रदर्शन करते हुए शव को घंटों उठने नहीं दिया. आक्रोशित लोग दोषियों को गिरफ्तार करने व मुआवजे की मांग कर रहे थे. जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिये गये.
पुिलस छावनी में तब्दील रहा वरुही जंगल का इलाका : हत्या के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बलों को बुला लिया गया. सहार थाना के साथ साथ चौरी,पवना,अजिमाबाद और नारायणपुर थाने की पुलिस को बुलाया गया था. घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है.इसे देखते हुए वरुही में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. पूरे दिन वरुही का जंगल इलाका पुलिस छावनी में तबदील रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें