Advertisement
गहरे सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हैं जितेंद्र कुमार की रचनाएं
आरा : बाल हिंदी पुस्तकायल में साहित्यिक पत्रिका जनपथ की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार जितेंद्र कुमार की रचना संसार पर बातचीत आयोजित की गयी़ इस कार्यक्रम में जगदीश नलिन, राम निहाल गुंजन, रवींद्रनाथ राय और सुरेंश कंटक मौजूद थे. जनपथ के संपादक और वरिष्ठ कथाकार अनंत कुमार सिंह ने जितेंद्र कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व […]
आरा : बाल हिंदी पुस्तकायल में साहित्यिक पत्रिका जनपथ की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार जितेंद्र कुमार की रचना संसार पर बातचीत आयोजित की गयी़ इस कार्यक्रम में जगदीश नलिन, राम निहाल गुंजन, रवींद्रनाथ राय और सुरेंश कंटक मौजूद थे. जनपथ के संपादक और वरिष्ठ कथाकार अनंत कुमार सिंह ने जितेंद्र कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की और उन्हें एक अध्ययनशील रचनाकार बताया. कवि व कथाकार जितेंद्र कुमार ने आत्म कथ्य में बताया कि मैं अपने लेखन के माध्यम से अंधकार और रोशनी के बीच के संघर्ष को दिखाना चाहता हॅ.
डॉ रवींद्रनाथ राय ने कहा कि जितेंद्र कुमार की रचनाएं गहरे सामाजिक सरोकारों से जुड़ी है़ं राम निहाल गुंजन ने कहा कि वे मूलत: कवि हैं और अन्य रचनाओं में भी उनकी कवि दृष्टि दिखायी पड़ती है़ जगदीश नलिन ने कहा कि ये ऐसे आलोचक हैं कि जो नये-पुराने रचनाकारों पर बिना भेदभाव के निष्पक्षता से लिखते है़ं सुरेश कंटक ने इनकी भोजपुरी कहानियों पर चर्चा करते हुए कहा कि इनकी कहानियां व्यवस्था की विसंगतियों पर चोट करती है़
ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि इनका काव्य संसार विस्तृत है और इनमें आस-पास का जीवन कलात्मक रूप से प्रस्तुत हुआ है़ इनके अलावा सुनील श्रीवास्तव, सुमन कुमार सिंह, इतिहासकार डॉ कौशलेंद्र राय, रहमत अली , शिवपूजन लाल विद्यार्थी आदि ने जितेंद्र कुमार की रचना पर प्रकाश डाला़ कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन दिवाकर पांडेय ने किया़ इस मौके पर सुनील चौधरी, रविशंकर सिंह, सुनील त्रिपाठी, प्रशांत कुमार, अरुण शीतांश, शमीम युसूफी, डॉ जवाहरलाल सिंह, जगन्नाथ मिश्र, लक्ष्मी नारायण राय आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement