आरा : मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रविवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला जज एके झा के नेतृत्व में किया गया. लोक अदालत में बैंक ऋण के कुल 534 मामलों का निष्पादन किया गया.
वहीं तीन करोड़ 56 लाख रुपये बैंक ऋण का सेटेलमेंट किया गया. एसीजेएम प्रथम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि बेंच में न्यायिक पदाधिकारी एके मांझी, नूर सुल्ताना, पीके पांडेय, एके पांडेय व अधिवक्ता राकेश कुमार एवं राणा प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, अवनींद्र कुमार त्रिपाठी, ए शर्मा व एके सिन्हा ने 13 बैंकों के ऋण के कुल 534 मामलों का निष्पादन किया, जिसमें ऋण के कुल लगभग 3 करोड़ 56 लाख रुपये का सेटेलमेंट किया गया.
लोक अदालत में एसबीआइ के 95 , केनरा के 102, इलाहाबाद बैंक के 37, बैंक ऑफ इंडिया के छह, ग्रामीण बैंक के 145, सेंट्रल बैंक के 10, यूनाइटेड के पांच, यूनियन के 18, बैंक ऑफ बड़ौदा के 30, ओरिएंटल के चार, यूको के 22 व पीएनबी बैंक के 60 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें बैंक ऋण के 3 करोड़ 56 लाख रुपया का सेटेलमेंट किया गया. लोक अदालत में बैंक अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायिक कर्मी देवेश कुमार व विनय कुमार समेत सहित कई लोग मौजूद थे.