आरा : जीआरपी थाना पुलिस ने ठगी के मामले में सास और बहू को प्लेटफॅार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया है़ रेल थाना पुलिस ने सास बहू को नवादा थाना पुलिस के हवाले कर दिया़,जहां नवादा थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी महेंद्र प्रसाद की पत्नी सुगांती देवी पकड़ी चौक के समीप सब्जी का कारोबार करती है़ं उस महिला के पास बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा घाट निवासी सुनीता देवी एवं बहू पिंकी देवी बीमारी का बहाना बता कर सब्जी व्यवसायी सुगांती देवी से नकली सोना देकर रुपये ले लिया़
जब सब्जी व्यवसायी सुंगाती देवी सोनारा के पास जाकर जांच कराया तो नकली सोना निकला़ तब आनन-फानन में सुगांती देवी अपने परिजनों के साथ महिला की खोजबीन में लग गयी़ जज कोठी के पास आप बीति सुनायी, तो पुलिस ने स्टेशन जाकर खोजबीन करने को कहा़ वहां जीआरपी थाना पुलिस के साथ महिलाओं की खोजबीन की तो प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दोनों सास बहू बैठी हुई थी, अपने नजदीक पुलिस को आते देख दोनो सास बहू भागने लगी़ तभी पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया़ इसके बाद दोनों सास -बहू को नवादा थाना पुलिस के हवाले कर दिया़