आरा में भाजपा नेता की हत्या का मामला, बक्सर में हुआ अंतिम संस्कार
आरा : भाजपा नेता सह बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. नेता समर्थक लोग आक्रोशित होकर शनिवार को सड़क पर उतर आये.जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की गयी. एक पल तो ऐसा लग रहा था कि जिला पूरी तरह से जल उठेगा.लेकिन, भारी संख्या में पुलिस की तैनाती से मामला शांत हुआ. सुबह विशेश्वर ओझा अमर रहे के नारे लगाते हुए भाजपा समर्थक स्टेशन पहुंचे और अप में जानेवाली पैसेंजर ट्रेन शटल को रोक कर रेलवे यातायात को बाधित कर दिया.आक्राेशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के साथ भी शाहपुर में धक्का-मुक्की की .
ओझा के छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि
बिहिया. विशेश्वर ओझा को दो बेटा और दो बेटी हैं. बड़ा बेटा मंटू ओझा और छोटा बेटा गोलू है़ एक बेटी मिंटू तथा दूसरी बेटी पूनम है़ छोटे बेटे गोलू ओझा ने मुखाग्नि दी़ एक बेटा इंजीनियरिंग तथा दूसरा बेटा मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है़ समर्थकों ने रेलवे और सड़क को बनाया निशाना
एक गिरफ्तार, छह अब भी फरार
पटना : विशेश्वर ओझा हत्या मामले में एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में फरार छह अन्य अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के बलिया समेत अन्य पड़ोसी जिलों में भी छापेमारी चल रही है.सात नामजद अभियुक्तों में एक हरेन्द्र सिंह उर्फ बुआ सिंह को शाहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया जा चुका है. यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि मारे गये विशेश्वर ओझा पर पहले से 17 मामले दर्ज थे. उन्होंने कहा कि इस कांड में छह अन्य अभियुक्त हरेश मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, उमाकांत मिश्रा, टुन्ना मिश्रा, बसंत मिश्रा और पप्पू सिंह की तलाश जारी है. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि विशेश्वर की हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई है. हालांकि इस मामले में कुछ अन्य विवाद की बात भी सामने आ रही है, जिसकी जांच चल रही है.
गैंगवार में हुई भाजपा नेता की हत्या : आइजी
पटना के जोनल आइजी कुंदन कृष्णन ने डीआइजी, एसपी भोजपुर और बक्सर के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव व हालात पर काबू पाने को लेकर एक बैठक की़ बैठक में आइजी ने अधिकारियों को नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि गैंगवार में ही भाजपा नेता की हत्या हुई है़
नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया है़ हत्या के महज 12 घंटे के अंदर ही नामजद अभियुक्त ईश्वरपुरा निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ भुअर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है़
बीजेपी नेताओं का नीतीश पर हमला
पिछले एक सप्ताह में तीन राजग नेताओं की हत्या कर दी गयी, जो काफी गंभीर और दुखद है. विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने की साजिश हो रही है. इसके विरोध में आज शाहाबाद बंद रहेगा.सीपी ठाकुर ने कहा कि ओझा की हत्या ऑटोमेटिक रायफल से की गयी थी. सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए कि आखिर इतना महंगा व प्रतिबंधित हथियार कहां व कैसे आया. कौन लोग हैं, जो इतना मजबूत हथियार का उपयोग करते हैं. ऐसा लगता है कि सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि विशेश्वर ओझा की हत्या राजनीतिक साजिश है. उनकी हत्या का नामजद राजद के पक्ष में खुल कर प्रचार किया था. चुनाव में जीत के बाद मनोबल इतना बढ़ गया कि विशेश्वर ओझा की हत्या कर दी गयी.सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन : प्रेम कुमार : विस में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि विशेश्वर ओझा की से साबित करता है कि सूबे में कानून का राज नहीं है. सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा.