Advertisement
गणतंत्र दिवस समारोह में बिखरेंगे संस्कृति के विविध रंग
प्रशासनिक समारोह की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक आरा : अनुमंडल पदाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में बैठक हुई़ जिसमें झंडोत्तोलन, राष्ट्रीन गान की प्रस्तुति, फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन, म्यूजिकल चेयर गेम, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य संबंधित कार्यो के संबंध में विस्तार से […]
प्रशासनिक समारोह की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक
आरा : अनुमंडल पदाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में बैठक हुई़ जिसमें झंडोत्तोलन, राष्ट्रीन गान की प्रस्तुति, फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन, म्यूजिकल चेयर गेम, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य संबंधित कार्यो के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया़
बैठक में निर्णय लिया गया की गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरी प्रचारणी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या 5:30 बजे से आयोजित किया जायेगा़ सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी हेतु दिनांक 20 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से नागरी प्रचारणी सभागार में स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा़
जिसमें सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल के बच्चे भाग लेगे़ इसको लेकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस कार्य हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल हो सकते है़ राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा की जाएगी़ बैठक में इस कार्य हेतु छात्राओं की दो टीम तैयार करने का निर्णय लिया गया है़ वहीं अपराह्न 2:00 बजे से फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन महाराजा कॉलेज में किया जायेगा़
यह मैच प्रशासन बनाम नागरिक के बीच खेली जाएगी़ क्रिकेट मैच के दौरान ही म्युजिकल चेयर गेम का भी आयोजन महाराजा कॉलेज में ही होगा़ गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झाकी प्रदर्शन हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, कृषि, निर्वाचन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुधा डेयरी, ग्रामीण विकास अभिकरण, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, पीएचईडी, जीविका, महिला विकास निगम, नेहरू युवा केन्द्र, कल्याण विभाग को निदेशित किया गया़
झांकी निकालने के पूर्व विषय/थीम की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री जेपी कर्ण, जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास, डीसीएलआर सदर बुद्ध प्रकाश, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, प्रो कमलानंद सिंह, डी राजन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पद्मराज जैन, यशवन्त कुमार, संजय शास्वत, जिला अपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सुधा डेयरी के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement