पीरो : सोन अंचल किसान पंचायत के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रघुपति गोप ने धान खरीद मामले में राज्य सरकार पर बटाईदार किसानों के साथ मजाक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल सरकार धान खरीद के प्रति गंभीर नहीं है़ खासकर बटाईदार किसानों के धान खरीद करने के लिए रखी गयी शर्तों को देखे तो नहीं लगता कि सरकार इनका धान खरीदना चाहती है़
श्री गोप ने कहा कि धान खरीद के लिए बटाईदार किसानों से जमीन के कागजात प्रस्तुत करने का प्रावधान किया गया है, जो बटाईदार किसानों के लिए मुश्किल ही नहीं असंंभव कार्य है़ श्री गोप ने कहा कि बटाईदार किसान जिन भूस्वामियों की जमीन पर खेती करते हैं वे अपनी जमीन के कागजात किसी भी हालत में बटाईदारों को नहीं देगें.
पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा धान पर बोनस की अब तक घोषणा नहीं किया जाना भी चिंताजनक है़ इस मामले में सूबे की सरकार टालमटोल की नीति अपना रही है जो राज्य के किसानों के साथ छलावा है़ इस मामले में केंद्र सरकार की नीति को भ्रामक बताते हुए श्री गोप ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है़