Advertisement
दृढ़ निश्चयी थे पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह : विधायक
आरा : अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के जिला इकाई द्वारा हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला सभागार में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुरेश विश्वकर्मा एवं संचालन चंद्रभानू गुप्ता ने किया. मुख्य अतिथि आरा विधान सभा के विधायक डॉ अनवर आलम ने कहा कि ज्ञानी […]
आरा : अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के जिला इकाई द्वारा हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला सभागार में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुरेश विश्वकर्मा एवं संचालन चंद्रभानू गुप्ता ने किया. मुख्य अतिथि आरा विधान सभा के विधायक डॉ अनवर आलम ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह निर्भीक, दृढ़ निश्चयी एवं साहसी व्यक्तित्व के धनी थे.
जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने विश्वकर्मा समाज सहित वंचित समाज के लोगों को संगठित होकर विकास के मुख्य धारा से जुड़ने के लिए शिक्षित होने एवं संघर्ष करने पर बल दिया. राजद नेता ओम प्रकाश मुन्ना एवं सतीश कुमार राणा ने ज्ञानी जैल सिंह को भारत रत्न प्रदान करने एवं आदम कद प्रतिमा आरा के किसी जगह पर लगाने की मांग भारत सरकार से की. अध्यक्षीय संबोधन में सुरेश विश्वकर्मा ने ज्ञानी जैल सिंह को दबे-कुचले, शोषित, अतिपिछड़ों का मसीहा बताया.
उन्होंने कहा कि गिरती हुई राजनैतिक मूल्यों के पतन के मौजूदा हालात में ज्ञानी जैल सिंह के सिद्धांत और विचार प्रासंगिक है. आज राजनीति में व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण विश्वकर्मा समाज राजनैतिक उपेक्षा का शिकार हो कर रह गया है. कार्यक्रम में श्याम नारायण शर्मा, नाथु राम, सुरेश पासवान, बिंदेश्वर शर्मा,बृजनंदनमांझी, अजय कुमार गुप्ता, अरविंद सत्यार्थी, डॉ राम नारायण शर्मा,दशरथ शर्मा, संतोष यादव, बैजनाथ पासवान, राज कुमार शर्मा, बालदेव शर्मा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement