36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी की शाखा से लाखों का फर्जीवाड़ा

आरा : एलआइसी शाखा से एक बार फिर गबन किया गया. इस बार मामला हजारों का नहीं, बल्कि लाखों का है. मामला तब खुला, जब बीमित व्यक्ति सरेंडर करने पहुंचा. यह सारा खेल एलआइसी के एक अधिकारी के पासवर्ड से किया गया है, जिसकी जांच एलआइसी की अधिकारियों द्वारा की जा रही है. जांच के […]

आरा : एलआइसी शाखा से एक बार फिर गबन किया गया. इस बार मामला हजारों का नहीं, बल्कि लाखों का है. मामला तब खुला, जब बीमित व्यक्ति सरेंडर करने पहुंचा. यह सारा खेल एलआइसी के एक अधिकारी के पासवर्ड से किया गया है, जिसकी जांच एलआइसी की अधिकारियों द्वारा की जा रही है. जांच के दायरे में अधिकारी के साथ – साथ कई और लोग हैं.
इस खेल में एलआइसी के लगभग पांच लाख रुपये फ्रॉड के हाथ में चले गये है. फर्जी तरीके से जगदीशपुर के पीएनबी बैंक में खाता खोलवा कर पैसे की निकासी कर ली गयी है. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. फर्जीवाड़ा करनेवाला व्यक्ति एलआइसी के अधिकारी के पासवर्ड से बड़े ही चालाकी से पहले बीमाधारक का नाम बदला और पॉलिसी नंबर देकर डुप्लीकेट बांड बनवा लिया.
और पॉलिसी को सरेंडर कर दिया. इसके बाद खोले गये खाता में नेफ्ट के जरिये पैसा को भेज दिया गया. इस घटना के बाद एलआइसी शाखा आरा में हड़कंप मचा हुआ है. इसके पहले भी कई बार कुछ लोगों द्वारा फ्रॉड करने की घटना को अंजाम दे चुके हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद एलआइसी के अधिकारी पूरी तरह चौकन्ने हो गये.
यही नहीं फ्रॉड करनेवाला युवक द्वारा बैंक में भी फर्जी कागजात बनवा कर खाता खोला है, लेकिन खाताधारक के परिचयकर्ता के पास जब जांच अधिकारी पहुंचे, तो फ्रॉड करनेवाला युवक पहचान में आ गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इसमें एलआइसी और बैंक के भी अधिकारी मिले हुए है, जिन्हें मेहनताना के रूप में कुछ राशि दी जाती है. अगर इसकी जांच बेहतर ढंग से की गयी, तो अब तक के हुए कई फ्रॉड का भी खुलासा हो जायेगा.
क्या कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि इस तरह के मामलों से निबटने के लिए साइबर सेल का गठन किया गया है, जहां से भी इस तरह के मामले संज्ञान में आते हैं, तो फ्रॉड करनेवाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले की सूचना थाने को तुरंत दें.
एलआइसी के एक अधिकारी के पासवर्ड से किया गया फ्रॉड का खेल
जांच के दायरे में आये अधिकारी व कई कर्मी
जगदीशपुर के पीएनबी में फर्जी खाता खुलवा कर किया गया निकासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें