आरा : बिहार पेंशनर समाज जिला इकाई का 31 वां वार्षिक अधिवेशन आइएमए हॉल में डॉ केबी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन अवकाश प्राप्त एडीएम वाइएन झा, मुख्य अतिथि पीपी उदय नारायण प्रसाद, विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, डॉ केसी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर वरीय सदस्य श्रीराम सिंह, वंशीधर सिंह, लाल मुनी सिंह, डिप्टी सिंह, प्रधान राम चंद्र तथा रविंद्र नाथ त्रिपाठी को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
उद्घाटनकर्ता वाइएन झा ने कहा कि यहां किसी प्रकार का वर्ग भेद नहीं है. उन्होंने पेंशनरों को चिकित्सीय सुविधा मिलने की जोरदार अपील की. उन्होंने कहा कि अगर कोई कल्याणकारी कार्य है तो वह है बुजुर्गों की स्वास्थ्य की सुरक्षा. मुख्य अतिथि पीपी उदय नारायण प्रसाद ने कहा कि जिन पेंशनरों की सेवा से सभी दफ्तरों में कार्य सुचारू रूप से चले, परिवार का पालन पोषण व बच्चों को शिक्षित बनाया, वह बुजुर्ग आज परेशानी में हो, तो यह समाज के लिए शर्म की बात है.
विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गों को भूल रही है. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ केबी सहाय ने कहा कि यह अधिवेशन नहीं बल्कि आपसी मिलन है. कार्यक्रम में मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ एसके सिंह, पांडेय देवी शरण, अश्विनी सिंह, हरिवंश सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा, शिवानंद त्रिपाठी, डॉ सतीश कुमार सिन्हा आदि थे.