आरा : नवादा थाना पुलिस ने स्टेशन रोड में छापेमारी कर गांजा के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा. पकड़े गये कारोबारी के पास से बाइक व मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में दारोगा दीना नाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक में गांजे का पैकेट बना कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है.
सूचना मिलने के साथ ही स्टेशन रोड में छापेमारी की गयी जहां से नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी मंगल कुमार को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कारोबारी ने बताया कि वह सिर्फ कोरियर का काम करता है. गांजा पहुंचाने के लिए उसे केजी के हिसाब से राशि दी जाती है. पूछताछ के दौरान धंधे में शामिल कई कारोबारियों के नाम भी बताया है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गयी है. गठित टीम द्वारा गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.