21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट बम ब्लास्ट में चार्जशीट दाखिल

आरा : कोर्ट बम ब्लास्ट मामले के अनुसंधानकर्ता एसके साही ने चार्जशीट दाखिल कर दिया. कोर्ट बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड लंबु शर्मा की गिरफ्तारी के बाद इस केश में एक नया मोड आ गया था. लंबु शर्मा ने बड़ा खुलासा किया था कि बम ब्लास्ट के बाद चांद मिया के जरिये यूपी के डॉन […]

आरा : कोर्ट बम ब्लास्ट मामले के अनुसंधानकर्ता एसके साही ने चार्जशीट दाखिल कर दिया. कोर्ट बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड लंबु शर्मा की गिरफ्तारी के बाद इस केश में एक नया मोड आ गया था. लंबु शर्मा ने बड़ा खुलासा किया था कि बम ब्लास्ट के बाद चांद मिया के जरिये यूपी के डॉन ब्रजेश व मुख्तार अंसारी से मिला था.

इसके साथ ही इस मामले में तरारी विधायक सुनील पांडेय का भी नाम आया था. अब तक इस मामले में 11 लोगों पर चार्जशीट दाखिल हो चुका है. कोर्ट परिसर में बम लेकर पहुंची महिला नगीना देवी की ब्लास्ट में मौत हो चुकी थी. इस मामले में उसे मृत दिखा कर आगे की जांच बंद कर दी गयी.

इन पर चार्जशीट हुआ दाखिल : कोर्ट बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड लंबु शर्मा, अखिलेश उपाध्याय तथा उन लोगों के मदद करने व बम बनाने के मामले में चांद मियां, संजय सोनार, प्रमोद सिंह, श्याम विनय राय, अंशु कुमार, रिंकू यादव, नईम मियां तथा पूर्व विधायक सुनील पांडेय पर चार्जसीट दाखिल किया गया है.
डॉन ब्रजेश की नवंबर में हुई थी पेशी : लंबु के खुलासे के बाद यूपी के बाहु बली डॉन ब्रजेश को वाराणसी जेल से 22 नवंबर को आरा कोर्ट में पेशी करायी गयी थी. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि इस मामले में अनुसंधान के दौरान ब्रजेश सिंह पर कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाया है.
लंबु की गिरफ्तारी के बाद कई सफेदपोश के गिरेबान तक पहुंचा था पुलिस का हाथ कोर्ट बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड लंबु शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कई सफेद पोश लोगों के नाम सामने आये थे. जिसके बाद से पुलिस गोपनीय ढंग से जांच पड़ताल कर रही थी, तो कुछ सफेद पोश लोग की भी गिरफ्तारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें