Advertisement
आका से कोड में बात करता था पाक जासूस एजाज
एजाज के पास थे दो सिम मोबाइल और सिम विक्रेता से पुलिस करेगी पूछताछ आरा : पाक जासूस एजाज के बारे में जानकारी जुटाने में भोजपुर पुलिस जुट गयी है. जांच में कई बातें सामने आयी हैं. एजाज ने दो सिम ले रखे थे, एक सिम से अजीमाबाद यानी अपनी ससुराल बात करता था. वहीं, […]
एजाज के पास थे दो सिम
मोबाइल और सिम विक्रेता से पुलिस करेगी पूछताछ
आरा : पाक जासूस एजाज के बारे में जानकारी जुटाने में भोजपुर पुलिस जुट गयी है. जांच में कई बातें सामने आयी हैं. एजाज ने दो सिम ले रखे थे, एक सिम से अजीमाबाद यानी अपनी ससुराल बात करता था. वहीं, दूसरे सिम से पाक में बैठे अपने आका से बात करता था़
पुलिस ने बताया कि वह यहां से कोड वर्ड सूचना देता था़ स्थानीय पुलिस भी सिम और नंबर की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इस मामले में जल्द ही आसपास के मोबाइल और सिम विक्रेता से भी पूछताछ कर सकती है. शादी के बाद काफी दिन तक एजाज ने कपड़ा बेचने का काम किया है. इस दौरान उसने क्या-क्या किया और किन-किन लोगों से मिला है, उसकी जांच की जा रही है़
दूसरे िसम से अजिमाबाद करता था बात
पाक जासूस एजाज उर्फ कलाम के बारे में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. यूपी के मेरठ से एजाज की 27 नवंबर को गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था.
इस दौरान एजाज ने अपने और अपने नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारी एसटीएफ के अधिकारियों को दी थी, जिसके आधार पर एसटीएफ की टीम पूछताछ के लिए जल्द ही भोजपुर के अजीमाबाद आयेगी. एसटीएफ का आना भी कई मायने में अलग होगा. हो सकता है कि उसके संपर्क में रहे कुछ लोग को भी पुलिस हिरासत में लेगी. पुलिस सूत्र के अनुसार, अब तक जो भी स्थानीय पुलिस ने उसके बारे में जानकारी इकट्ठी की है वह भी जानेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement