पीरो : मुख्यालय स्थित लोहिया चौक के समीप बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीरो में प्रस्तावित पावर ग्रिड के निर्माण में हो रही देरी के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया. कांग्रेस के जिला महासचिव मनोज उपाध्याय की देखरेख में आयोजित इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय कांग्रेस नेता बबन पांडेय व रजी अहमद ने संयुक्त रूप से किया़ धरना में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मनोज उपाध्याय ने कहा कि तमाम प्रक्रिया पूरी किये जाने के बावजूद कुछ अधिकारियों की मनमानी के कारण यहां पावर ग्रिड का निर्माण कार्य अभी तक अधर में लटका हुआ है़
उन्होने धरना के माध्यम से पीरो पावर ग्रिड का निर्माण कार्य तत्काल शुरू किये जाने तथा निर्माण प्रकिया को लटका कर रखनेवाले विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग की़ इसके अलावा ग्रामीण विद्युतिकरण कार्य में लगी कंपनी से लहरी तिवारीडीह दलित बस्ती समेत विद्युतिकरण से वंचित सभी गांवों का विद्युतिकरण जल्द किये जाने की मांग किया़ धरना में शामिल कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज कुमार पांडेय ने भी धरनार्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि एक साजिश के तहत पीरो में पावर ग्रिड के निर्माण में बाधा उत्पन्न की जा रही है़
इधर पीरो के सदर एसडीओ सुमन कुमार और डीएसपी जेपी राय ने धरना स्थल पर पहुंचे और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को मौके पर बुलाकर पावर ग्रिड कारपोरेशन के अधिकारियों से बातचीत किया़