14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने दिया धरना

पीरो : मुख्यालय स्थित लोहिया चौक के समीप बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीरो में प्रस्तावित पावर ग्रिड के निर्माण में हो रही देरी के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया. कांग्रेस के जिला महासचिव मनोज उपाध्याय की देखरेख में आयोजित इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय कांग्रेस नेता बबन पांडेय व रजी अहमद ने संयुक्त रूप […]

पीरो : मुख्यालय स्थित लोहिया चौक के समीप बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीरो में प्रस्तावित पावर ग्रिड के निर्माण में हो रही देरी के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया. कांग्रेस के जिला महासचिव मनोज उपाध्याय की देखरेख में आयोजित इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय कांग्रेस नेता बबन पांडेय व रजी अहमद ने संयुक्त रूप से किया़ धरना में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मनोज उपाध्याय ने कहा कि तमाम प्रक्रिया पूरी किये जाने के बावजूद कुछ अधिकारियों की मनमानी के कारण यहां पावर ग्रिड का निर्माण कार्य अभी तक अधर में लटका हुआ है़

उन्होने धरना के माध्यम से पीरो पावर ग्रिड का निर्माण कार्य तत्काल शुरू किये जाने तथा निर्माण प्रकिया को लटका कर रखनेवाले विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग की़ इसके अलावा ग्रामीण विद्युतिकरण कार्य में लगी कंपनी से लहरी तिवारीडीह दलित बस्ती समेत विद्युतिकरण से वंचित सभी गांवों का विद्युतिकरण जल्द किये जाने की मांग किया़ धरना में शामिल कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज कुमार पांडेय ने भी धरनार्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि एक साजिश के तहत पीरो में पावर ग्रिड के निर्माण में बाधा उत्पन्न की जा रही है़

इधर पीरो के सदर एसडीओ सुमन कुमार और डीएसपी जेपी राय ने धरना स्थल पर पहुंचे और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को मौके पर बुलाकर पावर ग्रिड कारपोरेशन के अधिकारियों से बातचीत किया़

इसके बाद पावर ग्रिड के निर्माण की प्रक्रिया तत्काल शुरू कराये जाने के ठोस आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया़ धरना में अंबिका पंाडेय, युनूस अख्तर, मुजीबुर्रहमान, जाकिर खान, गोल्डेन तिवारी, भोलू खान, विरेंद्र सिंह, संजय प्रसाद, कमलेष यादव, अवधेश सिंह और प्रभाशंकर तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता
शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें