आरा : अजिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव में जन दावेदारी सभा को खत्म कर घर लौट रहे माले नेता की गोली मार कर आपराधियों ने हत्या कर दी और भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही अजिमाबाद थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. घटना गुरुवार की देर शाम की है. बताया जा रहा है कि मृतक सतीश यादव भाकपा माले का प्रखंड सचिव था.
वह जन दावेदारी सभा को संबोधित करने के बाद अपने घर लौट रहा था तभी गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया और नामजदों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी.
इस घटना से गुस्साये भाकपा माले समर्थकों ने शुक्रवार को भोजपुर बंद का एलान किया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि इस घटना को रिंकू सिंह व उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया है. भाकपा माले के जिला कमेटी की ओर से शुक्रवार को अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भोजपुर बंद का एलान किया गया है.