आरा : आरा सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंच अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा मतदाता सूची और बीएलओ चेक लिस्ट का मिलान कर जांच की. इस दौरान अपर समाहर्ता ने मतदाता सूची से हटायी जा रही दोहरी प्रविष्टि कार्य का भी जायजा लिया.
उन्होंने इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई तरह के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बीएलओ के चेक लिस्ट से संबंधित रेकर्ड को ठीक ढंग से रखा जाये और आयोग के वेबसाइड पर अपलोड किया जाये. एडीएम ने मतदाता सूची से दोहरी प्रविष्टि को भी शीघ्र हटाये जाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर अपर समाहर्ता ने 24 और 25 जून को अंचल स्तर पर लगने वाले कैंप के संबंध में सभी सीओ के साथ बैठक कर तैयारी कार्य का जायजा लिया. इस दौरान अपर समाहर्ता ने सभी सीओ को ऑपरेशन बसेरा और ऑपरेशन दखल द हानी से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी महादलित परिवारों को सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप सभी परिवारों को आवासीय भूमि पांच – पांच डिसमिल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया.
