9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरबजीत सिंह की मौत की हो जांच

* युवा कांग्रेस ने जरदारी का पुतला फूंकाआरा : आरा लोकसभा क्षेत्र की युवा कांग्रेस की ओर से सरबजीत सिंह की हत्या के विरोध में आक्रोश सभा की गयी. इस दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने की. […]

* युवा कांग्रेस ने जरदारी का पुतला फूंका
आरा : आरा लोकसभा क्षेत्र की युवा कांग्रेस की ओर से सरबजीत सिंह की हत्या के विरोध में आक्रोश सभा की गयी. इस दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने की.

आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद राय, जिला किसान सेल के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र, मोहन दूबे एवं आरा लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा पाकिस्तान में हो रहे चुनाव का लाभ उठाने के लिए षड्यंत्र के तहत सरबजीत सिंह की हत्या की गयी.

वक्ताओं ने कहा कि सरबजीत सिंह की हत्या की जांच अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से करायी जानी चाहिए ताकि पाकिस्तान की घिनौनी हरकत का परदाफाश हो सके. मंच संचालन राम नरेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश सिंह ने किया. आक्रोश सभा को अशोक कुमार चौधरी, देव कुमार सिंह, सत्यम पांडेय, अमित मिश्र, महेंद्र सिंह, अख्तर अहमद, रविंद्र तिवारी, रीता सिंह, रवि शंकर, रवींद्र कुमार पाठक, संजय सिंह, कमेंद्र कुमार, श्री भगवान गुप्ता, दिलीप कुमार रजक, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

इसके पूर्व युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने शहीद भवन में संगठन का प्रभार ग्रहण किया. वहीं प्रमंडल बनाओ मोरचा के कार्यालय में सरबजीत सिंह की हत्या को लेकर एक शोकसभा संयोजक कृष्णकांत तिवारी की अध्यक्षता में हुई.

इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. अध्यक्षीय संबोधन में श्री तिवारी ने कहा कि सरकार के इसारे पर सेना व खुफिया तंत्र आइएसआइ ने जेल व अस्पताल कर्मियों के सहयोग से घटना को अंजाम दिया. उन्होंने पाकिस्तान से संबंध विच्छेद की मांग करते हुए कहा कि सरबजीत हीरो एवं पाकिस्तान विलेन बन गया है.

शोकसभा में डॉ गुलाब सिंह, कृष्ण प्रताप नारायण सिंह, राम विनय पांडेय, मो खुदा बक्श, मुक्तेश्वर उपाध्याय, संजय सिंह, छोटे सिंह, जनार्दन शर्मा, सुशील उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें