23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइएफ बना विजेता

* टेरीटोरीयल आर्मी तीसरे स्थान पर* सीनियर पुरुष वर्ग में इंडियन एयर फोर्स ने केरल को हरायाआरा : साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन की ओर से 11 वी सब जूनियर बालिका तथा 36 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक रमना मैदान में किया […]

* टेरीटोरीयल आर्मी तीसरे स्थान पर
* सीनियर पुरुष वर्ग में इंडियन एयर फोर्स ने केरल को हराया
आरा : साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन की ओर से 11 वी सब जूनियर बालिका तथा 36 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक रमना मैदान में किया गया.

सीनियर पुरुष प्रतियोगिता में इंडियन एयर फोर्स (एआइएफ ) ने केरल को हरा कर विजेता का पुरस्कार जीता, जबकि टेरोटेरियल आर्मी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बुधवार को पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में इंडियर एयर फोर्स ने केरल को 16-14 गोल से पराजित कर विजेता का पुरस्कार जीता. इंडियन एयर फोर्स से असरूद्दीन ने 8, विष्णु ने 3, ताजिम ने 2, प्रलय ने 1, सागर देशमुख ने 2 गोल किये.

वहीं केरल की ओर से अशफाक ने 6, अनवर ने 4, मिफ्रु ने 3, सनोकर ने 1 गोल किया. वहीं पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में टेरीटेरियल आर्मी ने इंडियन आर्मी को 10 गोल से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. टेरोटैरियल आर्मी की ओर से हर्बल ने 5, अंसाद ने 4, सनोज ने 1 गोल किया. इंडियन आर्मी की ओर से प्यूस सिन्हा ने 4 तथा मंसूर ने 2 गोल किये.

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ केबी सहाय, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ कमला नंद सिंह, प्राचार्या कामनी सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, प्रो शैल कुमारी, केसहाय, विजय सिंह, गजानंद बुर्डे , वीआर चन्नावार, सुनैना मिश्र, अर्चना सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, डॉ मदन मोहन द्विवेदी, विष्णु शंकर, प्रेम पंकज उर्फ ललन, रवि वारसी, संभावना आवासीय स्कूल के डायरेक्टर द्विजेंद्र सिंह, माता मंझारो देवी अजब दयाल शिक्षण संस्थान सह डीके कारमेल के निदेशक मधेश्वर कुमार सिंह आदि ने पुरस्कार वितरण किया. स्वागत अर्चना सिंह, मंच संचालन रमेश कुमार सिंह तथा धन्यवाद संजीव सिन्हा ने किया.

* सहयोग नहीं मिलने पर नाराजगी
रमना मैदान में जागरूक नागरिक अधिकार मंच की बैठक अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें नेशनल साइकिल पोलो टूर्नामेंट में जिला स्तर पर सहयोग नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. संतोष कुमार सिन्हा, अशोक सिंह, उमरावती देवी , गुड़िया देवी, अंकिता कुमारी, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार, केके सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें