पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव में एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या की खबर से यहां खलबली मच गयी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार की शाम बच्चे का शव उसके घर से थोड़ी दूर एक नाले से बरामद हुआ.
Advertisement
नाले से मिला तीन वर्षीय मासूम का शव, इलाके में मची खलबली
पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव में एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या की खबर से यहां खलबली मच गयी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार की शाम बच्चे का शव उसके घर से थोड़ी दूर एक नाले से बरामद हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार जब बच्चे का शव बरामद […]
स्थानीय लोगों के अनुसार जब बच्चे का शव बरामद हुआ, तो उसके एक हाथ का नस कटा हुआ था. बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसे जाने की बात भी कही जा रही है. बताया जाता है कि लहठान पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड सचिव लहठान निवासी नीरज सिंह का करीब तीन वर्षीय पुत्र करण मंगलवार की दोपहर खेलने के लिए घर से बाहर निकला था और उसी समय से गायब था.
काफी देर तक बच्चे के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो शाम को बच्चे का शव घर से थोड़ी दूर स्थित एक नाले में पड़ा मिला. मृत बच्चे के पिता नीरज सिंह के अनुसार उनके मासूम बच्चे की हत्या करने के बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया गया है. हालांकि इस मामले में मंगलवार की देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. इधर अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष फुरकान अहमद ने बताया कि बच्चे का शव जिस नाले (आहर) से बरामद हुआ है. वह उसके घर से थोड़ी दूर रास्ते पर है. प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि खेलने के क्रम में बच्चा उस नाले में जा गिरा और किसी चीज से चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी.
नाले में सीसा के टुकड़े होने के कारण पुलिस ने बच्चे का हाथ कटने की आशंका जता रही है. अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष ने बच्चे के मुंह में कपड़ा ठुंसे होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पायेगी. वैसे पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement