आरा : 20 जनवरी 2020 को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि का भव्य आयोजन पटना के मिलर हाइ स्कूल मैदान में किया जायेगा.इसको लेकर महाराणा प्रताप आयोजन समिति के अध्यक्ष व जदयू प्रवक्ता संजय सिंह आरा पहुंचे. यहां नागरी प्रचारणी हॉल में बैठक का आयोजन युवा जदयू के प्रदेश सचिव रितेश कुमार सिंह व अध्यक्षता जदयू के भोजपुर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को एक छत के नीचे आना होगा. यदि हमारा क्षत्रिय समाज अखंड होता तो आज केंद्र में राजनाथ सिंह पुनः गृहमंत्री होते.
उन्होंने कहा कि इस बार 15 साल के जंगलराज बनाम 15 साल के सुशासन की लड़ाई है. उन्होंने लोगों से 19 जनवरी को मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की. उन्होंने बताया कि अब तक 26 जिलों का दौरा हो चुका है. हर जगह पर विशाल समर्थन मिल रहा है. 20 जनवरी को होनेवाला स्वाभिमान दिवस ऐतिहासिक होगा. उन्होंने अपील की कि आरा से हजारों लोग पटना पहुंचें. बैठक में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु, पंकज सिंह, अमर सिंह, निर्भय सिंह प्रमुख, राजवीर सिंह, सोनू सिंह मौजूद रहे.